एमआईईटी स्कूल में वार्षिक स्पोर्ट्स मीट "स्पर्धा" में बच्चों ने दिखाया दमखम
खेलकूद अपनाओ, मोबाइल से दूरी बनाओ : विष्णु शरण
मेरठ। जागृति विहार स्थित एमआईईटी पब्लिक स्कूल में शनिवार को वार्षिक स्पोर्ट्स मीट "स्पर्धा" का भव्य आयोजन हुआ। स्पोर्ट्स मीट में कक्षा 1 से 11 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूनम शर्मा, चेयरमैन विष्णु शरण, स्कूल निदेशक अजय बंसल, प्रधानाचार्य डॉ सिल्की वर्मा ने ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
इस दौरान चारों सदनों के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर विभिन्न खेलों में हिस्सा लिया। सभी सदनों के बच्चों ने अपने-अपने सदन की टोली के साथ मार्चपास्ट की। अतिथियों ने खेल मशाल प्रज्वलित करके खेल भावना की शपथ दिलाई। शुरुआत में बच्चों ने भारत की विविध संस्कृतियों पर आधारित लोक नृत्य प्रस्तुत किए, जिनमें राजस्थान, गुजरात, पंजाब और महाराष्ट्र मुख्य रहे। कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों ने एरोबिक्स किया। कक्षा 8 के बच्चों ने ताइक्वांडो में शारीरिक दक्षता और आत्मरक्षा कौशल का प्रदर्शन किया। विभिन्न रोमांचक दौड़ जैसे ऑब्सटैकल रेस, बैग पैक रेस, हर्डल रेस, लेमन रेस, रिले रेस और 100 मीटर स्प्रिंट रेस जैसी प्रतियोगिताओं ने छात्रों में प्रतिस्पर्धा दिखाई। विभिन्न दौड़ प्रतियोगिताओं में विजेता बच्चों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
चेयरमैन विष्णु शरण ने कहा कि विद्यालय में छात्रों के संपूर्ण विकास के साथ-साथ उन्हें अच्छे संस्कार सिखाने पर भी जोर दिया जाता है। उन्होंने कहा, "हम ट्यूशन संस्कृति के खिलाफ हैं और सुनिश्चित करते हैं कि छात्रों को स्कूल में ही अधिकतम शिक्षा और ज्ञान प्राप्त हो। उन्होंने बच्चों को मोबाइल से दूर रहने की प्रेरणा देते हुए "खेलकूद अपनाओ, मोबाइल से दूरी बनाओ" का संदेश दिया।
इस दौरान एमआईईटी किड्स शास्त्री नगर सेंटर हेड शालिनी महेश्वरी, कोऑर्डिनेटर राशना,अहिंसा वर्मा, बुलबुल चौधरी, अजय चौधरी का विशेष योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment