डॉ. सिंह टैस्ट ट्यूब बेबी ने मनाया 19 वाँ वार्षिक दिवस

मेरठ।शनिवार को मेरठ के सिविल लाइन्स स्थित डॉ. सिंह टैस्ट ट्यूब बेबी सेन्टर ने अपना 19वीं स्थापना दिवस मनाया । 19 वर्ष आज ही की तारीख को सन् 2000 में इस आधुनिक टेस्ट ट्यूब बेबी सेन्टर की स्थापना डॉ. अनिरुद्ध सिंह एवं डॉ. शशी सिंह ने की थी।  

डॉक्टर अनिरूद्ध सिंह एवं डॉ. शशी सिंह ने 19 वर्ष पहले की बात याद करते हुए बताया कि उस समय टेस्ट ट्यूब तकनीक शुरू करनी काफी मुश्किल कार्य था क्योंकि उस समय इस तकनीक के बारे में एक तो लोगों को जानकारी नहीं थी एवं जिन्हें जानकारी थी उनके मन में भिन्न-भिन्न प्रकार की भ्रांन्तियां थी। ज्यादातर निःसंतान दम्पत्ति इस विधि से अन्जान थे उस वक्त इन्टरनेट भी सीमित था। अतः डॉ. सिंह टैस्ट ट्यूब बेबी सेन्टर की स्थापना करने के बाद अखबारों के माध्यम से, सेमीनारों के माध्यम से इस विधि के बारे में लोगों को जागरूक किया गया एवं इस विधि से जुड़ी जिज्ञासाओं को लोगों के सामने विस्तार से बताया। डॉ. शशी सिंह एवं डॉ. अनिरूद्ध सिंह ने बताया कि उन्होंने इस क्षेत्र के प्रथम टैस्ट ट्यूब बेबी, प्रथम जुड़तों टेस्ट ट्यूब बेबी एवं प्रथम ट्रिपलेट यानि तीन बच्चों को विकसित कर उनका जन्म कराया।



डॉ. शशी सिंह एवं डॉ. अनिरूद्ध सिंह ने इन 19 वर्षों की अथक मेहनत का ही परिणाम है कि आज इस क्षेत्र के लोग इस प्रक्रिया से भली भांति परिचित हैं एवं इस पद्यति को सहर्ष अपनाने लगे हैं। डॉ. शशी सिंह बताती हैं कि इन 19 वर्षों में हजारों निःसंतान दम्पत्तियों की सूनी गोद भर चुकी है। डॉ. अनिरूद्ध सिंह बताते हैं कि हमारी कोशिश रहती है कि विश्व में जो भी आधुनिक तकनीक आ रही है वह हमारे सेन्टर पर उपलब्ध है।

डॉ. अनिरूद्ध सिंह, डॉ. शशी सिंह ने बताया कि लोगों के विश्वास एवं अथक परिश्रम के कारण हजारों निःसंतान दम्पत्तियों के चेहरे पर खुशी लोट आयी है। इसलिये हर वर्ष की भांति 14 दिसम्बर 2024 को इस वर्ष भी स्थापना दिवस धूमधाम से बनाया गया। जिसमें काफी संख्या में टैस्ट ट्यूब बेबी एवं उनके माता-पिता ने भाग लिया। बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया, किसी बच्चे ने गानागाया तो किसी ने डांस किया। बच्चों के संग उनके माता-पिता भी खुशी से झूम उठे एवं वो भी स्टेज पर डांस करने को मजबूर हो गये। सभी बच्चों ने केक काटकर उत्सव की शुरूआत की। इर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। सभी बच्चे स्वस्थ पाये गये और अंत में डॉ दम्पत्ति ने सबका आभार प्रकट कर अगले साल फिर मिलने का आग्रह किया ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts