नवजात शिशुओं के नाक, कान एवं गला रोग पर एक दिवसीय प्रशिक्षण
मेरठ। नेशनल प्रोग्राम फॉर प्रिवेन्शन एवं कन्ट्रोल आफ डेफनेर (एन.पी.पी.सी.डी.) बधिरता कार्यक्रम के अन्तर्गत मेडिकल कालेज के स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं बालरोग विशेषज्ञ का एक दिवसीय प्रशिक्षण गुरुवार को बालरोग विभाग के सभागार कक्ष में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का संचालन डा. भावना शर्मा, ई.एन.टी. सर्जन जिला चिकित्सालय द्वारा प्रारम्भ किया गया जिसमें उनके द्वारा नवजात शिशुओं में जन्म के समय नाक, कान एवं गला रोग से सम्बन्धित विकारो पर पूर्ण रूप से बताया एवं उनको किस प्रकार डायग्नोस किया जाना है की प्रक्रिया पर प्रकाश डाला। किस प्रकार नवजात शिशुओं की उक्त विकारों में इलाज में सहायता की जा सकती है यह भी बताया गया।
डा. रचना चौधरी, विभागाध्यक्ष, स्त्री रोग विभाग*, ने बताया कि बच्चे जन्म के तुरन्त बाद नाक, कान एवं गला सम्बन्धित रोग का चैकअप किया जा सकेगा एवं ज्यादा समस्या होने पर सम्बन्धित विभाग में बच्चे को रेफर किया जा सकेगा।
डा. नवरतन गुप्ता, विभागाध्यक्ष, बालरोग विभाग, ने बताया कि बच्चे के तुरन्त पैदा होने पर सम्बन्धित बच्चे की नाक, कान एवं गला रोग को जॉचने में उचित सहायता प्राप्त होगी, जिससे बच्चे में भविष्य में होने वाले विकारो को रोकने में मदद की जा सकती है। डा.गुप्ता ने यह भी बताया कि भारत एवं प्रदेश सरकार राष्ट्रीय कार्यक्रम के अन्तर्गत इस प्रकार के प्रशिक्षण प्रदान कराकर जनहित में उचित कार्य कर रही है। जिसका सीधा लाभा आम नागरिको को प्राप्त होता है।
प्रशिक्षण में डॉ. वंदना धामा, डा. अरूणा वर्मा, डा. नवरतन गुप्ता, डा. रचना चौधरी, डा. अनुपमा वर्मा, डा. अरूणा वर्मा, डा. शकुन सिंह, डा. विकास अग्रवाल, डा. अभिषेक सिंह, डा. रवि सिंह चौहान, डा. आयशा सैफी, डा. अनुपम रानी, डा. कोमल रस्तौगी, डा. मोनिका कश्यप, डा. प्रतिभा अग्रवाल, डा. प्राप्ति मोदी, डा. हिमानी पांडे, डा. आसमा अनीस, डा. आशु भसीन गुप्ता, डा. श्रीओम, डा. दिनेश चौहान, डा. अनिल कुमार शर्मा, डा. नेहा अग्रवाल, डा. विरेन्द्र सिंह, डा. मुकेश कुमार, डा. सुरेन्द्र पाल, डा. अभाराम बंसल एवं मोहित भारद्वाज उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment