मेरठ महोत्सव 2024

अभिनेत्री हेमा मालिनी, शंकरमहादेवन   कुमार विश्वास समेत जुटेंगे कई दिग्गज कलाकार

सिविल लाइन क्षेत्र की सूरत बदली दिख रहा अलग अंदाज

मेरठ । मेरठ आगामी 21 दिसम्बर से 25 तक  आयोजित होने वाले मेरठ महोत्सव का काउंट डाउन आरंभ हाे गया है। मेरठ महोत्सव में अभिनेत्री हेमा मालिनी, शंकर महादेवन व  कवि कुमार विश्वास सहित अन्य कलाकारों के लिए मंच सजेगा।मेरठ में पहली बार शंकर महादेव व हेमा मालिनी का कोई कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है। दो बड़े स्टार के मेरठ महोत्सव में आने के कारण  सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस फोर्स की ड्यूटी निर्धारित कर दी गई है। महोत्सव को रोचक बनाने की तैयारियां जारी हैं। शहर के प्रमुख चौराहों पर सजावट भी की जा रही है। 



मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महोत्सव का शुभारंभ कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें न्योता दिया गया है। सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम कराने की जिम्मेदारी डीएम दीपक मीणा ने अपर नगर आयुक्त ममता मालवीय को दी है।


महोत्सव में स्टॉल लगाए जाएंगे और विक्टोरिया पार्क सजाया जा रहा है । इसकी तैयारी जिला प्रशासन ने शुरू कर दी।जिस विक्टोरिया पार्क में रात के समय अंधेरा दिखाई देखा था वह अब रोशनी से नहाया हुआ है। इतना ही नहीं  विक्टोरिया पार्क से लेकर अम्बेडकर चौराहे तक रास्ते को दुल्हन की तरह सजाया गया है। रास्ते में पडने वाले पेड़ों पर लाइटे लगायी गयी है। कार्यक्रम में आने वाले स्टार के बड़े बडे  होर्डिग्स लगाए गये है। 



डीएम दीपक मीणा ने बताया कि विक्टोरिया पार्क में मेरठ महोत्सव चार एरिना में किया जाएगा।सुबह नौ बजे रात दस बजे तक आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए 8 हजार सीटों का प्रबंध किया गया है। जिसमें चार हजार सीटों की बुकिंग होगी।अभी तक एक हजार से अधिक सीटों की बुकिंग हो चुकी है। एक तरफ क्रिकेट मैच होगा तो दूसरी तरफ गीत संगीत का कलाकार धमाल मचाएंगे। हर वर्ग के लोग मेरठ महोत्सव का लाभ उठा सकेंगे। 



 डीएम, एसएसपी, सीडीओ नुपूर गोयल, एसडीएम सदर कमल किशोर देशभूषण और ज्वाईंट मजिस्ट्रेट नारायणी भाटिया सहित पुलिस प्रशासनिक अधिकारी विक्टोरिया पार्क में पहुंच कर मॉनेटरिंग कर रहे है ।

 डीएम दीपक मीणा ने बताया कि सुरक्षा मद्देनजर पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।महोत्व में आने वालें लोगों को किसी तरह परेशानी की सामना न करन पडे गये इसके लिए विशेष् इंतजाम किए गये है। पार्किंग की व्यवस्था आयोजक स्थल के पास की जा रही है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts