जब भाजपा विधायक सिटी मजिस्ट्रेट का ज्ञापन देने पहुंचे
बोले भाजपा सरकार में पुलिस भाजपा नेत्रियों के साथ हुई छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज कर रहे
गाजियाबाद। लोनी विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक महिला नेत्रियों को लेकर जिला मुख्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया। यहां उन्होंने कहा कि विधायक को ज्ञापन देने आना पड़े, यह शर्म की बात है। पुलिस बीजेपी की महिला नेत्रियों के साथ हुई छेड़छाड़ के बाद मुकदमा नहीं लिख रही है। अगर यही सरकार सपा की होती, तो मुख्यमंत्री के घर में भूसा भर देते।
लोनी विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर बीजेपी की महिला नेत्रियों को लेकर ज्ञापन देने पहुंचे। इस पर विधायक ने कहा कि खुद विधायक को ज्ञापन लेकर आना पड़े, यह पीड़ा आप समझ सकते हैं। यह शर्म की बात है। यह पीड़ित महिला भारतीय जनता पार्टी की मेन बॉडी में पदाधिकारी हैं। उनके साथ विशेष समुदाय के लोगों ने छेड़छाड़ की।उनके परिवार के साथ मारपीट की और पुलिस ने रिपोर्ट नहीं लिखी। बल्कि पीड़ित महिला के पति पर ही रिपोर्ट लिख दी है। इस मामले में मुख्यमंत्री को भी अवगत कराया जाएगा।साथ ही उन अधिकारियों पर भी कार्रवाई की मांग की जाएगी। जिन्होंने उनकी रिपोर्ट नहीं लिखी। वहीं पीड़ित महिला ने कहा कि उसके साथ छेड़छाड़ की गई और जब परिवार वाले इसका विरोध करने पहुंचे, तो विशेष समुदाय के लोगों ने इकट्ठा होकर मारपीट की।के आधार पर समाधान किया जाये।डीआईजी ने कहा कि रिटायर्ड पुलिस अधिकारियों के साथ लगातार संवाद करके उनकी समस्याओं को हल कराया जाएगा।
No comments:
Post a Comment