बिजनौर जंगल में मिला गुलदार का शव
वन विभाग की टीम मौत के कारणों की जांच में जुटी
बिजनौर।बिजनौर जिले के नंगल थाना क्षेत्र के मानपुर गांव में मंगलवार को एक गुलदार का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही आसपास के गांवों के लोग मौके पर जमा हो गए और वन विभाग को इसकी जानकारी दी। वन विभाग की टीम ने पहुंचकर गुलदार के शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी है।
यह गुलदार मादा प्रतीत हो रही है, लेकिन उसकी मौत का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है। वन विभाग ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ताकि मौत के असली कारणों का पता चल सके।बिजनौर जिले में हाल ही में गुलदारों के लगातार हमलों की वजह से लोगों में भय का माहौल है। अब तक गुलदारों ने दो दर्जन से अधिक लोगों पर हमला किया है, जिससे कई लोग मारे जा चुके हैं और सैकड़ों लोग घायल हो चुके हैं।इस घटनाक्रम के बाद वन विभाग ने गुलदारों को पकड़ने के लिए अभियान तेज कर दिया है और स्थानीय लोगों को गुलदारों के हमलों से बचने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment