पुलिस की गिरफ्त में आया स्कूटी सवार थप्पड़ मार 

2 दिन पहले भाजपा नेता की बहन और रिटायर्ड पीसीएस अधिकारी को मारा था थप्पड़

डिप्रेशन में आकर देता था घटना को अंजाम 

मेरठ। आखिरकार नौचंदी पुलिस ने स्कूटी सवार थप्पड़ बाज को गिरफ्तार कर ही लिया है। आरोपी ने दो दिन पहले घर के बाहर टहल रही भाजपा नेता की बहन को थप्पड़ मार दिया था और उससे कुछ दिन पहले एक रिटायर्ड पीसीएस अधिकारी को थप्पड़ मार कर गिरा दिया था। आरोपी बुजुर्ग रिटायर्ड पीसीएस अधिकारी को थप्पड़ मारने के दौरान सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। सीसीटीवी फुटेज लेकर भाजपा नेताओं ने थाने का घेराव करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की थी। जिसके बाद पुलिस ने करीब 50 सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। और उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की बात कह रही है।

 थप्पड़ कांड के आरोपी कपिल को गिरफ्तार करने के बाद  पुलिस ने आरोपी की स्कूटी को भी कब्जे में ले लिया है। आरोपी कपिल, बुजुर्ग और महिलाओं को स्कूटी पर सवार होकर थप्पड़ मारकर भाग जाता था। आरोपी कपिल ने फूलबाग कॉलोनी में कई लोगों को निशाना बनाया था, क्षेत्र के लोगों में थप्पड़बाज को लेकर गुस्सा था। आरोपी थप्पड़ बाज स्कूटी सवार कपिल ने रिटायर्ड बुजुर्ग पीसीएस अधिकारी को थप्पड़ मारकर गिरा दिया था। इस दौरान आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।

आरोपी ने 2 दिन पहले भाजपा नेता की बहन को भी थप्पड़ मार दिए थे। इसके बाद भाजपा नेताओं ने थाने का घिराव कर दिया था पुलिस तभी से उसकी तलाश कर रही थी पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए करीब 50 सीसीटीवी कैमरे खंगालकर उसे रविवार रात को हनुमानपुरी सूरजकुंड से गिरफ्तार कर लिया, आरोपी डिप्रेशन में है। उसके पिता की मौत हो चुकी है। उसके परिवार वालों के अनुसार आरोपी 5 साल से अपने घर पर ही रह रहा है और कुछ काम भी नहीं करता है। पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुट गई है।सोमवार को उसे कोर्ट में पेश कर सलाखों के पीछे भेज दिया ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts