तीन साल से फरार चल रहे 25 हजारी इनमी को पुलिस ने दबोचा
6.50 लाख की कपड़े की धोखाधड़ी की थी,पंजाब के मानसा से पकड़ा
सहारनपुर।सहारनपुर पुलिस ने 6.50 लाख रुपए की धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे 25 हजार के इनामी बदमाश को अरेस्ट किया है। पंजाब के मानसा से आरोपी को अरेस्ट किया है। मामला थाना रामपुर मनिहारान का है।
एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि थाना रामपुर मनिहारान की नजराना साबरी ने 11 मार्च 2021 को तहरीर दी थी कि उनकी कंपनी, साबरी फैब्रिकेशन, जो बच्चों के गर्म कपड़े, जेंट्स लोअर और थर्मल इनर बनाती है, का सामान पिकअप गाड़ी नंबर PB 03 AT 0241 में लेकर अभियुक्त गोला उर्फ गुरमेल और गुरप्रीत पानीपत की जगह पंजाब ले गए और वहां किसी व्यापारी को बेच दिया। इस सामान की कीमत लगभग 6.50 लाख रुपए थी।
पुलिस ने 28 दिसंबर 2024 को आरोपी को उसके वर्तमान पते, गुरु नानक नगर, मानसा, पंजाब से गुरप्रीत उर्फ गौरा को गिरफ्तार किया है।पूछताछ में गुरप्रीत ने बताया कि वह केवल आठवीं कक्षा तक पढ़ा है और अधिक पैसे कमाने के लालच में उसने अपने साथी के साथ मिलकर यह योजना बनाई। अक्टूबर 2020 की रात, उन्होंने कंपनी का सामान पानीपत ले जाने के बजाय पंजाब में बेच दिया।गुरप्रीत के खिलाफ मुकदमा संख्या 69/21 धारा 420/406 और 320/22 धारा 174ए के तहत मामला दर्ज है। गिरफ्तारी के बाद मुकदमे में धारा 420 की वृद्धि की गई।इनामी गुरप्रीत के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिसमें धोखाधड़ी और कोर्ट में पेश न होने से संबंधित धाराएं शामिल हैं।
एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक का कहना है कि अभियुक्त के अन्य मामलों की जांच की जा रही है। सहारनपुर पुलिस की यह सफलता अपराध पर नियंत्रण के अभियान की बड़ी कार्रवाई है।
No comments:
Post a Comment