रकम दुगनी कर लोगों को ठगने वाले चार बदमाश पुलिस ने दबोचे 

पुलिस ने तलाशी में नकली नोट बरामद

गाजियाबाद।गाजियाबाद पुलिस ने तीन ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो चूरन के नोटों के ऊपर एक असली नोट लगाकर लोगों को ठगा करते थे। यह ठग लोगों के पैसे के बदले उसे चार गुना करने का लालच देते और पैसा ठक्कर फरार हो जाते।गैंग लीडर ने अपने 8 नाम रखे हुए हैं। इनके कब्जे से 82 लाख 50 हजार रुपए के चूरन के नोट करीब 4000 असली नोट और आधार कार्ड मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। वारदात करते समय यह लोग कीपैड फोन का इस्तेमाल करते थे जिससे पुलिस पकड़ ना सके।

गाजियाबाद में एसीपी कोतवाली घंटाघर रितेश त्रिपाठी ने बताया की कोतवाली में एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसको पैसा चार गुणा करने के नाम पर ठगा गया है। तहरीर देने वाले व्यक्ति ने आरोप लगाया था की 6 लाख नकली रुपए उसे थमा दिए गए और उससे डेढ़ लाख रुपये असली लेकर फरार हो गए हैं।

इनकी गिरफ्तारी के लिए टीम लगाई गई तो बिहार निवासी शाहिद, जियाउर रहमान और मोहम्मद अली को गिरफ्तार किया है। गैंग का लीडर शाहिद पर 11 मुकदमे कायम है और इसके आठ नाम है। कभी यह शाहिद बनता है तो कभी अफजल कभी लड्डन तो कभी राज सिंघानिया कभी राजू तो कभी लल्लन तो कभी लोकेंद्र तो कभी जुल्फिकार बनाकर लोगों से ठगी करता है।

पुलिस ने उनके कब्जे से 3900 असली रुपए 82 लाख 50000 चूरन के नोट 6 आधार कार्ड, तीन पैन कार्ड पांच कीपैड मोबाइल और 5 एंड्राइड फोन भी बरामद किए हैं। आरोपियों ने बताया है कि यह चूरन के नोट पर एक असली नोट लगाकर गड्डी तैयार करते फिर जिसको ठगना होता उसको सीधे बैग में रखकर फरार हो जाते थे वारदात करते समय यह वीडियो भी बनवाते थे जिससे ठगे जाने वाले व्यक्ति को कोई शक ना हो।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts