डी मोंटफोर्ट एकेडमी ने दी डॉ. मनमोहन सिंह को भावपूर्ण श्रद्धांजलि
डॉ. मनमोहन सिंह की स्मृति में आयोजित की प्रार्थना सभा
बिजनौर।डी मोंटफोर्ट एकेडमी के प्रधानाचार्य डॉ. समीर वर्मा, छात्रों, शिक्षकों और प्रबंधन ने भारत के 13वें प्रधानमंत्री और महान अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। डॉ. वर्मा ने उनके दूरदर्शी नेतृत्व और आर्थिक सुधारों की सराहना करते हुए कहा कि उनके योगदान ने आधुनिक भारत के निर्माण में अमूल्य भूमिका निभाई।
उन्होंने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह की विनम्रता, बुद्धिमत्ता और राष्ट्र के प्रति समर्पण की विरासत सदैव प्रेरणा देती रहेगी। डी मोंटफोर्ट एकेडमी परिवार उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता है और उनके महान योगदान को सदा स्मरण करेगा।
No comments:
Post a Comment