जीजा ने साले पर चाकू से वार किया,गंभीर
पैसे के लेनदेन को लेकर हुआ था विवाद
मेरठ। थाना लिसाड़ी क्षेत्र के श्यामनगर में जीजा ने पैसे के लेनदेन को लेकर हुई कहासुनी के चलते अपने साले पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमले कर दिए। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक के परिवार वालों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया।पुलिस आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है। वहीं युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।
श्यामनगर की गली नबर 6 के रहने वाले अनीस का उसके जीजा कासिम से रुपए के लेनदेन को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा है। गुरुवार देर रात को कासिम अपने जीजा अनीस से अपने उधार दिए रुपए मांगने पहुंचा था। तभी अनीस ने कासिम के साथ गाली गलौज कर दी।इसी को लेकर कासिम ने अनीस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमले कर दिए जिसमें अनीस गंभीर रूप से घायल हो गया उसको गर्दन छाती हाथ और पैर में चाकू लगे हैं। हमला करने के बाद कासिम मौके से फरार हो गया। वही अनीस के परिवार वालों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अनीस को एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं पुलिस आरोपी कासिम की तलाश में छापेमारी कर रही है।
No comments:
Post a Comment