भाजपा नेता सुनील भराला को संभल जाने से रोकें
संभल एसपी ने भेजी चिट्ठी लिखा शांति व्यवस्था कायम रखना जरूरी
मेरठ।भाजपा नेता सुनील भराला का बुधवार को संभल जाना प्रस्तावित है। लेकिन संभल पुलिस ने सुनील भराला को मेरठ में ही रोकने का निवेदन किया है। संभल एसपी ने मेरठ एसपी को पत्र भेजकर निवेदन किया है कि संभल में माहौल अतिसंवेदनशील है। इसलिए मेरठ पुलिस सुनील भराला को संभल आने से रोके, उन्हें वहीं मेरठ में ही रोका जाए।
बता दें कि सुनील भराला बुधवार को संभल जाने वाले हैं। संभल में वो नए मंदिर में दर्शन कर भगवान परशुराम जी की मूर्ति स्थापित करने वाले हैं।सरायतरीन मोहल्ला कच्छावान में स्थित बालाजी मंदिर, जो 1982 के दंगों के कारण बंद था, को मंगलवार को पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में दोबारा खोला गया। मंदिर के कपाट खोलते ही स्थानीय लोगों की भारी भीड़ वहां जुट गई और पूजा-अर्चना की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। इस बीच, वरिष्ठ भाजपा नेता और निवर्तमान राज्य मंत्री सुनील भराला जी काफिले के साथ मंदिर में दर्शन करने के लिए बुधवार को मेरठ से संभल पहुँचेंगेवहीं संभल एसपी की तरफ से निवेदन किया गया है कि मेरठ पुलिस सुनील भराला को मेरठ में ही रोके। क्योंकि संभल का माहौल बेहद संवेदनशील हो चुका है। जिले की शांति कायम रखने और किसी प्रकार की अन्य गतिविधियां न हों इसे देखते हुए सुनील भराला को मेरठ में ही रोका जाए।
No comments:
Post a Comment