जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में खिलाड़ियों में दिखा जोश
राज्यमंत्री सोमेन्द्र तोमर ने किया शुभांरभ
मेरठ। विक्टोरिया पार्क बैडमिंटन हाॅल में रविवार को जिला स्तरीय बैडमिंटन का आगाज हुआ । दो दिन चलने वाले प्रतियोगिता का शुभारंभ राज्य मंत्री सोमेन्द्र तोमर ने किया। पहले जोरदार मुकाबले देखने को मिले।
पहले दिन अंडर 11,13,15,17 व 19 के बालक व बालिका का मुकाबले आयोजित किए गये। मैचो की शुरुआत अंडर 11 से बालक वर्ग में आरंभ हुई। प्रत्युष मलिक ने लक्ष्यराज को 30-27 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वेदांश ने कौशल को 30-27 से हरा कर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनायी। अंडर 13 में कियान ने लकी को 30-22,अहान ने प्रत्युश मलिक को 30-17 ,वेदांत ने यश चौधरी को 30-20 से , आदित्य ने विहान को 30-25से हराया। बालिका एकल में अंडर 11 मुकाबले में प्री क्वार्टर में मीताश्री ने रीया को 30-15 , मेघना ने अर्नया देशवाल को 30-20 ईशा प्रिया ने नंदिनी को 30-25 अंकों से हराया। अंडर 13 में गर्विता ने अविशा को 30-20 से , प्रवित्रा ने श्रीष्टि को 30-18 अंकों से हराया। आयोजक सचिव राजेश चौधरी ने बताया आज विजेताओं को पीवीवीएनएल की एमडी सम्मानित करेंगी।
No comments:
Post a Comment