मुबारिकपुर में दो पक्षों में पथराव, 6 घायल

घर में गेंद जाने पर हुआ झगड़ा, एक-दूसरे पर किया हमला

मेरठ। थाना  मवाना के मुबारिकपुर गांव में शनिवार को घर में गेंद जाने का विवाद इतना बढ़ा कि दो-पक्षों ने एक दूसरे पर पथराव कर दिया। इस विवाद और पथराव में दोनों पक्षों के 6 लोग घायल हुए हैं। जिन्हें सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया। पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है।

मुबारकपुर निवासी ज्ञानेंद्र का लड़का गली में बैट बॉल खेल रहा था। आरोप है कि इसी बीच गेंद पड़ोस में रहने वाले वीर सिंह के घर में चली गई । इस पर वीर सिंह का परिवार आग बबूला हो गया। दोनों को पक्षों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई।दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडे लेकर एक-दूसरे पर हमला करने लगे। इसी बीच दोनों पक्षों की ओर से पथराव शुरू हो गया। जिसके चलते भगदड़ मच गई। इस घटना में एक पक्ष से ज्ञानेंद्र उसकी पत्नी बॉबी, बेटी शिवानी और दूसरे पक्ष से वीर सिंह व वीर सिंह की पत्नी सुरेशवती, बेटा अंकुर और बेटी अरुणा घायल हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। वीर सिंह पक्ष ने ज्ञानेंद्र पक्ष पर पिछले दो दिन से घर पर ईट फेंकने का आरोप लगाया है। जबकि, ज्ञानेंद्र पक्ष ने बेटे की गेंद घर में जाने के बाद हमला करने का आरोप लगाया है।ज्ञानेंद्र पक्ष का कहना है कि 6 वर्ष पूर्व भी गली में बैट बॉल खेलने के दौरान दूसरे पक्ष में झगड़ा किया था। थाने पर दोनों पक्षों की ओर से तहरीर दी गई है पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को शांत कराया और इलाज के लिए भेजा है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts