बॉयफ्रेंड नेडुप्लीकेट चॉबी से कारोबारी के घर से चुराए थे 50 लाख

 मामा संग मिलकर दिया था वारदात को अंजाम 

मेरठ । थाना नौंचदी क्षेत्र में  स्पोर्ट्स कारोबारी के घर हुई 50 लाख की चोरी का मेरठ पुलिस ने रविवार को खुलासा कर दिया है। चोरी की वारदात को स्पोर्ट्स कारोबारी की बेटी के ब्वॉयफ्रेंड हर्ष ने अपने मामा और चाचा के साथ मिलकर अंजाम दिया था।पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करके 8 लाख रुपए और चोरी किए गए जेवरात बरामद कर लिए हैं।

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह और सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी ने बताया कि स्पोर्ट्स कारोबारी का परिवार 25 दिसंबर को मसूरी गया था घर से 8 लाख रुपए और 50 लाख रुपए के जेवरात चोरी कर लिए थे। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी चेक किए तो तीन लोग चोरी करते हुए नजर आ गए।

वारदात को अंजाम देने वाला हर्ष कारोबारी की बेटी का ब्वॉयफ्रेंड है। हर्ष का कारोबारी के घर आना-जाना था। उसने घर की डूप्लीकेट चाबी बनवाई। कारोबारी की बेटी ने बताया कि पूरा परिवार मसूरी घूमने जा रहा है।

जिसके बाद हर्ष अपने मामा सुधीर और चाचा मनोज के साथ घर पहुंच गया। डूप्लीकेट चाबी से लॉक खोलकर घर में रखे 8 लाख रुपए और जेवरात चोरी कर लिए। जेवरात ले जाकर अपनी नानी के पास रख दिए। आरोपी हर्ष और उसके मामा सुधीर को गिरफ्तार कर लिया गया है। फरार चाचा मनोज की तलाश में दबिश दी जा रही है।

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि हर्ष को चाबी रखे जाने की जानकारी थी। जिसके बाद उसने गुच्छे से चाबी निकालकर डूप्लीकेट बनवा ली थी। जब उसे पता चला कि पूरा परिवार मसूरी जा रहा है तो उसने चोरी की घटना को अंजाम देने की प्लानिंग कर ली।

आरोपी हर्ष निवासी शास्त्रीनगर थाना मेडिकल ने बताया कि वह कारोबारी को जानता है ।आए दिन घर आता जाता रहता था । वे लोग भी मुझसे अच्छी तरह से परिचित हैं। एक दिन मैं कारोबारी के घर पर चाय पी रहा था तो देखा कि कारोबारी अपने बेड पर एक नीले रंग का बै
ग खोले हुए था। उसमें सोने की चीजें देख-देख कर गिनकर रख रहा था और दूसरा लाल रंग का बैग जिसमे 500-500 के नोटो की गड्डियां भरी हुईं थी। ये देखकर मेरे दिमाग में लालच आ गया। मैंने उसी दिन ठान लिया था कि यहां तो मोटा माल हाथ लगेगा। इस बात का मैंने अपने चाचा मनोज व मामा सुधीर से भी जिक्र किया तो दोनों ने कहा कि परेशान मत हो हम भी तेरे साथ चोरी करने चलेंगे। किसी को पता भी नही चलेगा । हम तीनों मौके की तलाश में थे ही कि 25 दिसंबर को पता चला कि यह लोग घूमने मसूरी गए हैं। घर खाली है। जिस पर हम तीनों ने प्लान बनाया और मैं घर के मेन गेट से घर में घुस गया। चाचा मनोज और मामा सुधीर दोनों घर के पीछे से घुसे। मैने पीछा वाला दरवाजा खोलकर दोनों को घर के भीतर बुला लिया। बैग चोरी करने के बाद हमने पकडे़ जाने के डर से घर के सीसीटीवी का डीवीआर भी निकाल लिया था, जिससे की हमारी फोटो सीसीटीवी में न आ जाये । जिसको हमने तोड़कर कबाड़ी को बेच दिया था।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts