दरोगा के बेटे ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

CCTV में कैद:मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र की घटना, एक युवक को लगी गोली

मेरठ।मेरठ के कंकरखेड़ा में दरोगा के बेटे ने अपने दोस्त के साथ मिलकर दो घरों के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग करके दहशत फैला दी। एक युवक के पैर में गोली लगी है। दूसरा युवक बाल-बाल बच गया। जिस युवक के घर पर फायरिंग की गई, वह दो दिन पहले से ही जानलेवा हमले के मामले में जमानत पर आया है।

दूसरे पक्ष के युवकों ने मंगलवार को वारदात को अंजाम दिया। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। बुलेट सवार युवक 20 से ज्यादा राउंड फायरिंग करते नजर आ रहे हैं।रोहटा रोड बन्नू मियां कालोनी निवासी​​​​ राकेश तोमर ने कंकरखेड़ा थाने में तहरीर दी है। उसने बताया है कि उसने अपने मकान में स्टेशनरी की दुकान खोल रखी है। मंगलवार को उसकी पत्नी बबीता तोमर दुकान पर बैठी थी। बेटा हर्ष तोमर घर पर था। इसी बीच बुलेट पर दो युवक आए और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।इस घटना में राकेश और उसकी पत्नी व हर्ष बाल-बाल बच गए। इसके बाद बुलेट सवार युवकों ने हर्ष के दोस्त नमन के घर पर फायरिंग की। इसमें नमन को एक गोली पैर में लगी। दोनों युवक जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।इस मामले में हर्ष के पिता राकेश ने रोहटा रोड गोल्ड कोस्ट कालोनी निवासी निशुल तोमर पुत्र संजीव तोमर और बागपत रोड निवासी प्रथम शर्मा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। निशुल के पिता संजीव को यूपी पुलिस में दरोगा बताया जा रहा है।

राकेश तोमर का बेटा हर्ष तोमर दो दिन पहले आया है जेल से

कंकरखेड़ा पुलिस के मुताबिक राकेश तोमर के बेटे हर्ष तोमर के दोस्त का नंगलाताशी गांव के युवक से लड़की को लेकर विवाद चल रहा था। हर्ष और उसके साथियों ने एक युवक जून महीने में गोली मार दी थी। इस मामले में हर्ष और उसके साथ के 8 युवक जेल गए थे।दो दिन पहले हर्ष जमानत पर आया है। निशुल और प्रथम की तब से लेकर हर्ष से रंजिश चली आ रही है। इसी के चलते मंगलवार को हर्ष और उसके दोस्त नमन के घर पर फायरिंग की गई। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts