दबंगों ने रेप पीड़िता के घर पर किया हमला
समझौता करने के लिए दबाव बना रहे थे, घरवालों ने इंकार कर दिया था
मेरठ। परतापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में रेप और पोस्को एक्ट के मुकदमे में समझौता न करने पर सैकड़ों दबंगों ने पीड़ित परिवार के घर पर हमला बोल दिया। दबंग हाथों में लाठी डंडे और धारदार हथियार लेकर पहुंचे थे। परिवार के लोगों ने किसी तरह खुद को अपने ही घरों में कैद कर दबंगों से अपनी जान बचाई, जिसके बाद दबंगों ने उन पर पथराव कर दिया और पूरे घर को ईंटों से पाट दिया। पीड़ित परिवार ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर दबंग मौके से फरार हो गए, वही घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर दबंगों की तलाश शुरू कर दी है।
एक साल पहले परतापुर के एक गांव में वही के रहने वाले एक युवक ने पड़ोस की रहने वाली नाबालिग किशोरी के साथ रेप की घटना को अंजाम दे दिया था। मामले की जानकारी मिलने पर किशोरी के परिवार के लोगों ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा कायम कर दिया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था आरोपी जमानत पर जेल से बाहर है और मुकदमा कोर्ट में विचाराधीन है। किशोरी के पिता का आरोप है कि आरोपी काफी समय से उसे पर समझौते का दबाव बना रहे हैं जब उसने समझौते से इनकार कर दिया तो आरोपियों ने सैकड़ो की तादाद में इकट्ठा होकर उसके मकान पर हमला बोल दिया सभी आरोपियों के हाथ में लाठी डंडे और धारदार हथियार थे। किसी तरह पीड़ित परिवार ने अपने मकान के कमरों में खुद को कैद कर अपनी जान बचाई और मामले की जानकारी पुलिस को दी इस दौरान दबंगों ने उनके घर पर पथराव कर दिया और पूरे घर को ईटों से पाट दिया। वहीं घटना मकान के निकट लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जानकारी मिलने के बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर दबंग फरार हो गए पुलिस ने सीसीटीवी कब्जे में लेकर दबंगों की तलाश शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment