घर से स्कूल जाने के लिए निकली नाबालिग छात्रा लापता
मेरठ। मुंडाली थाना क्षेत्र से स्कूल जाते समय नाबालिग छात्रा का अपहरण हो गया। छात्रा के परिवार वालों ने गांव के ही रहने वाले एक युवक पर उसका अपहरण करने का आरोप लगाया है। परिजन का आरोप है कि वह तीन दिन से लगातार छात्रा की बरामदगी को थाने के चक्कर काट रहे है लेकिन थाना पुलिस ने आरोपी पर कार्यवाही नहीं की है। शनिवार को पीड़ित परिवार ने एसएसपी के दरबार में पहुंचकर छात्रा को बरामद करने की मांग की है। एसएसपी ने पीड़ित परिवार को जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
मुंडाली का रहने वाला एक परिवार रहने वाला एक परिवार शनिवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचा। एसएसपी को शिकायती पत्र दिया। परिवार ने बताया कि उसकी 15 साल की बेटी गुरुवार को घर से स्कूल के लिए निकली थी। लेकिन रास्ते में ही उसका अपहरण कर लिया गया है। पीड़ित महिला ने गांव के ही रहने वाले मोहित ठाकुर नाम के युवक पर बेटी के अपहरण का आरोप लगाया है।
पीड़ित महिला ने बताया कि मोहित दबंग है और अवैध हथियार भी रखता है। पीड़िता ने बताया कि दबंग मोहित से उनका कुछ दिन पहले विवाद हो गया था इसी विवाद के चलते दबंग ने उनकी बेटी का अपहरण किया है। पीड़िता ने एसएसपी से कार्यवाही की गुहार लगाई है। एसएसपी ने पीड़िता को कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
No comments:
Post a Comment