मेरठ महोत्सव का आगाज आज से
प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने की पूजा, 18 साल पहले विक्टोरिया पार्क अग्निकांड में मिले जख़्मों पर लगेगा मरहम
मेरठ।जिला प्रशासन द्वारा आयोजित मेरठ महोत्सव की शुरुआत शनिवार को होगी। उससे पहले प्रशासनिक अधिकारियों ने जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और पूजा अर्चना की, भामाशाह पार्क में विशाल मंच तैयार हो चुका है। उसके सामने करीब से 8000 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। सुरक्षा की दृष्टि से भी सभी पॉइंट पर काम किया गया है।
इस कार्यक्रम में मनोरंजन और लाजवाब स्वाद के साथ ही उद्यम, शौक और विभिन्न कला को संवारने और बेहतर करने के लिए भी विशेषज्ञ मेरठ महोत्सव में पहुंचेंगे। स्टार्टअप के लिए जहां बोट कंपनी के को फाउंडर अमन गुप्ता पहुंचेंगे तो वहीं जोश टॉक के को फाउंडर शोभित बंगा, सेहत का ख्याल रखने वालों के लिए जुबा फिटनेस की विशेष शबीना कुंडियाल मंत्र देगी।
18 साल पहले मिले जख्मों पर लगेगा मरहम, जब ढलेगी शाम तो झूमेंगे सारे
जहां मेरठ महोत्सव का आयोजन हो रहा। इसे आज भामाशाह पार्क के नाम से जाना जाता हैं। जबकि 18 साल पहले भामाशाह पार्क यानी विक्टोरिया पार्क कहलाया जाता था। जहां वीभत्स अग्निकांड हुआ था। इस वीभत्स अग्निकांड की गवाह हैं वो आज भी इस मंजर को याद कर सहम जाते हैं।
विक्टोरिया पार्क अग्निकांड में 65 लोग जिंदा जल गए थे। 10 अप्रैल 2006 को हुए इस खौफनाक मंजर को जिसने भी देखा वह सहम उठा था। लेकिन 18 साल बाद इसी मैदान में मेरठ महोत्सव का आगाज होने जा रहा है। अभी यहां स्टार्टअप मंत्र और हंसी के फुहारों के साथ जब शाम ढ लेगी तो शहर झूमने के लिए तैयार रहेगा।
कार्यक्रम की शुरुआत से पहले प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने की पूजा
मंडल आयुक्त सेल्वा कुमारी जे, एडीजी ध्रुवकांत ठाकुर, डीएम दीपक मीणा, सीडीओ नूपुर गोयल, अंडर ट्रेनिंग आईएएस नारायणी भाटिया, महापौर हरिकांत अहलूवालिया, राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज समेत शहर के लोग शामिल हुए। उन्होंने हवन के बाद पूजा अर्चना की और कार्यक्रम की तैयारी को देखा।
No comments:
Post a Comment