दुकान में लगी आग से लाखों का सामान जला

 शार्ट सर्किट बताई जा रही है वजह

मेरठ। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र की ढलाई वाली गली में मौजूद एक किराने की दुकान में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आग से दुकान में मौजूद लाखों रुपए का कीमती सामान जलकर राख हो गया। दुकान में आग लगने की जानकारी मिलने पर दुकान मालिक ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी। सूचना पाकर एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया।

दुकान मालिक के अनुसार उसकी दुकान में मौजूद करीब पांच लाख का माल जलकर राख हो चुका है। रशीद नगर की ढलाई वाली गली में फिरोज की किराने की दुकान है। वह गुरुवार देर रात अपनी दुकान बंद कर घर चला गया था। लाइट कम ज्यादा होने के चलते दुकान में शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लग गई।

आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी दुकान मालिक फिरोज को दी। सूचना पाकर वह मौके पर पहुंच गया और आग लगने की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी सूचना पाकर एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई और आसपास के लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया। वहीं फिरोज का कहना है कि उसकी दुकान में मौजूद करीब 5 लाख रुपए का माल जलकर राख हो चुका है।

फिरोज ने बताया कि लाइट काम ज्यादा होने के चलते कॉलोनी के लोगों के लाखों रुपए के उपकरण भी सूख गए हैं। वही फायर ब्रिगेड के अधिकारी आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts