बिजली की चोरी करने वालों से पीवीवीएनएल ने वसूले 7.1 करोड़ रूपये
- माह सितम्बर माह से चलाए जा रहे अभियान में पकड़े गये 1379 मामले
- अभियान के दौरान कई प्रमुख जन-प्रतिनिधियों के परिसरों / धार्मिक स्थलों पर भी बढ़ी विद्युत चोरी पकड़ी गयी मुख्य रूप से पूर्व मंत्री अकीलुर्रहमान खान, पूर्व जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी फिरोज खां के परिसर व समाजवादी पार्टी कार्यालय सम्मल एवं लोक सभा क्षेत्र सम्भल के वर्तमान सांसद जियाउर्रहमान बर्क प्रमुख
धार्मिक स्थलों से बिजली के तारों के द्वारा नैटवर्क बनाकर की जा रही विद्युत चोरी पर लगाया प्रभावी अंकुश छतों पर फैले उक्त नेटवकों को उतारा गया।
- इस अभियान के उपरान्त 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र रायसत्ती से ऊर्जीकृत 11 केवी फीडरो पर 50 से 80 प्रतिशत तक अनाधिकृत भार में कमी आयी है। विभाग को प्रतिमाह 4.5 करोड़ रू० का राजस्व लाम होगा।
मेरठ। विद्युत वितरण खण्ड-सम्भल के कार्य क्षेत्र के अन्तर्गत सम्भल टाऊन क्षेत्र के अन्तर्गत लाईन हानिया लगभग 50 से 70 प्रतिशत है, जिस कारण विभाग को लगातार भारी राजस्व की हानि हो रही है। सम्भल नगरीय क्षेत्र के अन्तर्गत कुछ चिन्हित क्षेत्र जैसे- मौहल्ला दीपा सराय, खग्गू सराय, मियां सराय, नखासा, चौधरी सराय, आलेशाह रुकनुद्दीन सराय, रायसत्ती, हातिम सराय, शहबाजपुर इत्यादि में चैकिंग के दौरान भारी मात्रा में भीड एकत्रित हो जाती है। पूर्व में कई बार चेकिंग के दौरान, चेकिंग टीम के साथ मारपीट इत्यादि की घटनायें हुई हैं।
माह सितम्बर 2024 से स्थानीय पुलिस प्रशासन के सहयोग से उक्त संवेदनशील क्षेत्रों में विद्युत की चेकिंग की गयी। माह सितम्बर 2024 से 18.दिसम्बर तक इस खण्ड के अन्तर्गत कुल 1379 विद्युत चोरी के प्रकरण पकडे़ गये जिनके विरूद्ध नियमानुसार प्राथमिकी दर्ज कराकर धनराशि 7.14 करोड़ रूपये राजस्व निर्धारण किया गया। इस अभियान के दौरान कई जनप्रतिनिधियों के परिसरों पर भी विद्युत चोरी पायी गयी जिसमें मुख्य रूप से पूर्व मंत्री उ.प्र. सरकार अकीलुर्रहमान खान के परिसर पर 3 कि.वा. विद्युत चोरी पायी गयी जिस पर 2 लाख रूपये राजस्व निर्धारण किया गया, पूर्व जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी फिरोज खां के परिसर पर समाजवादी पार्टी के कार्यालय संचालित था जिस पर चेकिंग के दौरान बिना किसी वैध संयोजन के सीधे 4.8 कि.वा. की विद्युत चोरी पायी गयी जिस पर 55 लाख राजस्व निर्धारण किया गया एवं लोक सभा क्षेत्र सम्भल के वर्तमान सांसद जियाउर्रहमान वर्क प्रमुख हैं जिनके परिसर पर 16480 वाट की विद्युत चोरी पायी गयी जिस पर 1.91 करोड का राजस्व निर्धारण किया गया। इसके अतिरिक्त बडी विद्युत चोरियों में रिक्शा चार्जिंग स्टेशन 15 कि.वा, वाशिंग प्लांट 17 कि.वा, वाणिज्यक 12 कि.वा. विद्युत भार की चोरियां पायी गयी, जिन पर क्रमशः 21 लाख, 11 लाख एवं 18 लाख का राजस्व निर्धारण किया गया।
सम्भल नगरीय क्षेत्र के अन्तर्गत विद्युत चोरियां पकड़ने के साथ-साथ यह भी संज्ञान में आया है कि धार्मिक व अन्य स्थलों से छतों-छत बिजली की चोरी हेतु नेटवर्क फैलाया हुआ है जिसे चेकिंग के दौरान टीम द्वारा करीब 1 टन केबल उतारी गयी तथा विद्युत की चोरी पर अंकुश लगाये जाने हेतु सभी सार्थक कदम उठाये जा रहे हैं। उक्त क्षेत्रों में पूर्व में ए०वी० केबिल / आरमर्ड केबिल लगाने का भी विरोध झेलना पड़ता था परन्तु प्रशासन की मदद से लगभग 42 कि०मी० आरमर्ड केबिल लगा दिया गया है तथा अनुमानित 30 कि.मी. आमर्ड केबिल लगाये जाने की आवश्यकता है। क्षेत्रों के अन्तर्गत घनी बस्तियों एवं पतली गलियों में आरमर्ड केबिल लगाये जा रहे हैं, जिससे विद्युत चोरी रोकने में काफी मदद मिलेगी।
उपरोक्त विद्युत चोरी अभियान के उपरान्त सम्भल टाउन को पोषित 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र रायसत्ती से निर्गत 11 केवी फीडर पर भार में करीब 50 से 60 प्रतिशत तक की कमी आयी है, जिससे विभाग को सम्भल टाउन से प्रतिमाह लगभग 4.5 करोड रू० का राजस्व लाभ होगा।
इस सम्बन्ध में प्रबन्ध निदेशक द्वारा अवगत कराया गया है की किसी भी दशा में बिजली का अनाधिकृत रूप से उपयोग ना किया जाये अन्यथा की स्थिति में भारतीय विद्युत अधिनियम के तहत कार्यवाही की जायेगी। बिजली चोरी की शिकायत हैल्पलाईन नं.1912 पर दर्ज करायें जिससे कि ऐसे अराजक तत्वों को कतिपय पकड़ा जा सके।
No comments:
Post a Comment