कॉमेडियन सुनील पाल के किडनैप मामले में लवी की गिरफ्तारी न होने पर एसएसपी ने भंग की स्वाट टीम
भंग टीम को पुलिस लाइन भेजा सदर थाना प्रभारी पर गिरी गाज
भेजा सरधना का एसएसआई बना कर
मेरठ। मेरठ के एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने सोमवार को पूरी स्वाट टीम को भंग कर दिया है। सभी की आमद पुलिस लाइन में करा दी गई है। इसके अलावा एसएसपी ने सदर बाजार थाना प्रभारी शशांक द्विवेदी को भी हटा दिया। उनको अब सरधना थाने का एसएसआई बनाया गया है। सदर बाजार थाने में मुनेश शर्मा को तैनात किया गया है। इसके अलावा कई चौकी इंचार्ज बदल दिए हैं। नरेश कुमार को एसएसआई लोहियानगर, राहुल यादव को पिलोखड़ी चौकी इंचार्ज बनाया गया है।
स्वाट टीम भंग किए जाने के पीछे काॅमेडियन सुनील पाल का किडनैप करने वाले मुख्य आरोपी लवी पाल की गिरफ्तारी में फेल होना माना जा रहा है। बिजनौर निवासी लवी पाल के अपहरण का मामला मेरठ के लालकुर्ती थाने में दर्ज था। वो बिजनौर कोतवाली से भी एक्टर मुश्ताक खान के किडनैप में फरार चल रहा था। मेरठ पुलिस की स्वाट टीम उसकी तलाश में जुटी लेकिन थी सोमवार काे बिजनौर पुलिस ने मेरठ पुलिस से पहले लवी पाल को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया।
कॉमेडियन सुनील पाल के मुताबिक अनिल नाम के युवक ने कॉल करके खुद को इवेंट कंपनी का डायरेक्टर बताया। हरिद्वार के एक इवेंट में आने को कहा। इसके लिए कुछ रकम भी ट्रांसफर की। 2 दिसंबर को सुनील पाल फ्लाइट से मुंबई से दिल्ली पहुंचे। दिल्ली से मेरठ के बीच सुनील पाल को किडनैप कर लिया गया। किडनैपर सुनील पाल को मेरठ लाए। आंखों पर पट्टी बांधकर मेरठ में रखा।3 दिसंबर को बदमाशों ने फिरौती के 8 लाख रुपए ऑनलाइन मंगाए। पैसे मिलने के बाद बदमाशों ने 20 हजार मुझे फ्लाइट के टिकट के लिए दिए। इसके बाद लालकुर्ती थाना क्षेत्र में मुझे छोड़ दिया।फिरौती की रकम से बदमाशों ने बेगमपुल के आकाश गंगा ज्वेलर्स से 4 लाख रुपए और जवाहर क्वार्टर में अक्षित सिंघल की शॉप से सवा 2 लाख के जेवरात खरीदे। दोनों जगह पर सुनील पाल के नाम से बिल बनवाए। सुनील पाल के आधार कार्ड और पैन कार्ड की कॉपी भी दी गई। इसके बाद बदमाशों ने सुनील पाल को लालकुर्ती इलाके में छोड़ दिया। सुनील पाल सीधे मुंबई पहुंचे। इसके बाद उनकी तरफ से मुंबई में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। वहां से पूरा मामला मेरठ के लालकुर्ती थाने में ट्रांसफर हो गया।
इस मामले में अभी तक अन्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन मुख्य आरोपी लवी अभी फरार चल रहा है। जो किडनैप में मुख्य आरोपी थी। लवी की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें लगी थी विफलता मिलने पर एसएसपी को यह कदम उठाना पड़ा ।
No comments:
Post a Comment