8 बजे के बजे के बाद मेरठ महोत्सव में प्रवेश नहीं मिलेगा
मेरठ। विक्टोरिया पार्क में चल रहे मेरठ महोत्सव में पिछले दो दिनों में फैली अव्यवस्था को लेकर सोमवार को डीएम व एसएसपी ने महोत्सव से जुड़े नोडल अधिकारियों के संग बैठक पुलिस लाइन में की गयी।
बैठक में अगले तीन तक कोई अव्यवस्था न फैले इसी परिपेक्षप में डीएम दीपक मीणा व एसएसपी द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिए गये कि जिन लोगों ने मेन स्टेज कार्यक्रमों के टिकट बुक करा रखे है।उनको गेट नं0-2 पर सांय 07.30 बजे तक तथा अन्य गेटों पर रात्रि 08.00 बजे तक अंतिम प्रवेश दिया जाए। उन्होने ऐसे सभी दर्शकों से कहा है कि वह स्वयं व अपने परिवार को लेकर समय से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे व कार्यक्रम का आनन्द उठाये।
No comments:
Post a Comment