मेरठ के वार्ड 76 में हंगामे के बीच नगर निगम का हुआ चुनाव
फर्जी वोट डालने के आरोप के बाद 3 महिलाओं को लिया हिरासत में
मेरठ।मंगलवार को वार्ड 76 में पार्षद की मौत के बाद मंगलवार को नगर निगम उपचुनाव कराया गया । सात महिलाओं सहित आधा दर्जन प्रत्याशी मैदान में रहे। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने चुनाव शांति के साथ कराने को लेकर भारी पुलिस बल की तैनाती की गयी। वोटिंग के दौरान एक प्रत्याशी को फर्जी वोट डालने को लेकर दूसरे प्रत्याशी के समर्थकों ने श्यामनगर के गिलोरियास पब्लिक स्कूल में हंगामा कर दिया।उन्होंने तीन महिलाओं का जबरदस्त विरोध किया। हंगामा और विरोध की सूचना मिलने के बाद भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने फर्जी वोट डालने पहुंची तीन महिलाओं को हिरासत में ले लिया। पुलिस महिलाओं से पूछताछ कर रही है।वार्ड 76 में एक पार्षद की मौत होने के बाद नगर निगम उपचुनाव कराया जा रहा है। मतदान के लिए तीन केंद्रों पर 12 बूथ बनाए गए हैं। वहीं मैदान में सात महिला प्रत्याशियों सहित आधा दर्जन प्रत्याशी मैदान में है। चुनाव कराने के लिए अधिकारियों ने भारी पुलिस बल की तैनाती कर चुनाव को शांति के साथ कराने के आदेश जारी किए है। आधा दर्जन प्रत्याशी चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं और सभी अपनी जीत के दावे कर रहे हैं।
मंगलवार दोपहर को तीन महिलाएं श्यामनगर स्थित ग्लोरियस पब्लिक स्कूल पर वोट डालने पहुंची। तभी एक प्रत्याशी के समर्थकों ने महिलाओं पर फर्जी वोट डालने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। हंगामे की सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस कर्मियों ने तीनों महिलाओं से पूछताछ की और उन्हें हिरासत में ले लिया।
वहीं अधिकारियों का कहना है कि उपचुनाव के दौरान किसी प्रकार की गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि चुनाव को संपन्न करने के लिए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। उसके बाद भी कोई व्यक्ति चुनाव में किसी प्रकार की अशांति फैलता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।
No comments:
Post a Comment