अपराधियों को सजा दिलाने में मेरठ पुलिस नंबर वन
201 मुकदमों में पुलिस की मजबूत पैरवी से 234 लोगों को सजा दिलाई गई
मेरठ।अपराधियों को सजा दिलाने में मेरठ पुलिस साक्ष्य के माध्यम से अच्छा काम कर रही है। उत्तर प्रदेश में मेरठ पुलिस ने जनवरी से लेकर अब तक साक्ष्य के आधार पर अपराधियाें को सबसे ज्यादा सजा दिलवाई है। पुलिस की मजबूत पैरवी के चलते 234 अपराधियों को सजा मिली है। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा का कहना है कि जो अदालत में मुकदमे चल रहे हैं, उनमें गंभीरता के साथ पुलिस साक्ष्य प्रस्तुत करते हुए अपराधियों को सजा दिलाने के लिए काम करेगी।
प्रदेश में ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत अपराधियों को सजा दिलाने के मामलों की समीक्षा की गई। जनवरी 2024 से अक्टूबर माह तक समीक्षा में पुलिस ने तमाम केस में अपराधियों को मजबूत पैरवी कर सजा दिलाई है। 75 जनपदों की समीक्षा में सजा दिलाने में मेरठ ने पहला स्थान प्राप्त किया है।
यहां 201 मुकदमों में पुलिस की मजबूत पैरवी से 234 लोगों को सजा दिलाई गई है। इसमें उम्रकैद के अपराधी भी शामिल है। दूसरे नंबर पर बाराबंकी रहा है, यहां पर 120 मुकदमों में 209, महाराजगंज में 81 मुकदमों में 161, बिजनौर में 111 मुकदमों में 143 और सीतापुर में 100 मुकदमों में 131 अपराधियों को सजा दिलाई गई है।
जोन में सहारनपुर को 13 स्थान मिला है, यहां 93 अपराधियों को सजा दिलाई गई। इसी तरह से 85 अपराधियों को सजा दिलाने में मुजफ्फरनगर 18वें स्थान पर रहा है। हापुड़ को 17वां, बुलंदशहर को 28वां, शामिल को 33वां, बागपत को 33वां स्थान मिला है।
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया- आपरेशन कन्विक्शन के तहत पुलिस ने अदालत में मजबूत पैरवी करते हुए 234 अपराधियों को सजा दिलाई है। इसमें बहुत से अपराधियों को उम्रकैद की सजा हो चुकी है। आगे भी अपराधियों के खिलाफ मजबूत सुबूत जुटाए जाएंगे ताकि उनको सजा मिल सके।
No comments:
Post a Comment