पुलिस ने कॉस्मेटिक का एक्सपायर माल पकड़ा
छापे के डर से लगानेठिकाने जा रहे थे
मेरठ। सरधना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सरधना के संत चार्ल्स इंटर कॉलेज के पास एक्सपायर हुए कॉस्मेटिक सामान लदी दो गाड़ियों को पकड़ लिया। गाड़ी ड्राइवर ने बताया कि वह सरधना गोदाम से माल लेकर बाजार जा रहे थे।
पुलिस ने गोदाम पर छापा मारा तो वहां पर सब खाली मिला। बताया जा रहा है कि छापा लगने की सूचना मिलने पर मलिक ने गोदाम को खाली किया था जिसके चलते वह गाड़ियों में माल भरकर ले जा रहा था।नसरधना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर संत चार्ल्स स्कूल के पास एक्सपायर कॉस्मेटिक माल से भारी दो गाड़ियों को पकड़ लिया।
पुलिस ने पकड़ने के बाद गाड़ी ड्राइवर से पूछताछ कि तो व्यक्तियों ने बताया कि वह तहसील के पीछे बने राज भाई के किनारे बने गोदाम में रखे माल को लेकर बाजार में जा रहे थे। इसके बाद पुलिस ने ड्राइवर के साथ गोदाम पर छापा मारा तो वहां सब कुछ खाली मिला।इसके बाद बताया गया कि वह गोदाम पर छापा लगने की सूचना मिलने पर गोदाम का माल लेकर जा रहे थे। पुलिस पूछताछ में चालकों ने गोदाम संचालक का नाम फैसल निवासी मोहल्ला इस्लामाबाद बताया है। माल कहां भेजा जा रहा है इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।पकड़े गए माल की जानकारी पुलिस ने अक्षय देवी भाग के औषधि अधिकारियों को दी। इसके बाद औषधि अधिकारी वहां पर पहुंचे। जिन्होंने मामले में बताया कि वह कॉस्मेटिक में कोई भी कार्रवाई नहीं कर सकते हैं। इसके बाद वह वहां से चले गए।सरधना थाना प्रभारी प्रताप सिंह ने बताया कि दो गाड़ियों को पड़कर माल को जब्त कर लिया है, आगे कार्रवाई की जा रही है। वहीं औषधि अधिकारी पीयूष शर्मा का कहना है कि कॉस्मेटिक काम समान ड्रग्स विभाग के अंदर नहीं आता है। इस एक पर माल पर हम कोई कार्रवाई नहीं कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment