पुरानी रंजिश के चलते युवक पर जानलेवा हमला

 घर में खींचकर  लाठी-डंडो और हथियारों से पीटा

मेरठ। सरधना थाना क्षेत्र के गांव छुर में दलित युवक पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। सूचना पर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे इसके बाद परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया।

छुर गांव निवासी संजीव पुत्र सीताराम ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि वह जाति से दलित है उसका भाई संदीप किसी काम से जा रहा था। इसी बीच रास्ते में उसे दूसरी जाति के लोग मिले और पुरानी रंजिश को लेकर उसे रास्ते में रोक लिया। आरोपियों ने संदीप को जबरन अपने घर में खींच लिया वहां आरोपियों ने उसके साथ लाठी- डंडों, हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया।

पीड़ित आरोपियों से जान बचाने की गुहार लगाता रहा, आरोपियों ने पीड़ित को मारा समझ कर रास्ते पर फेंक दिया और मौके से फरार हो गए। इसके बाद परिवार के लोग वहां पर पहुंचे परिवार के लोगों ने थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है।सरधना थाना प्रभारी प्रताप सिंह का कहना है कि मामला जांच में आया है मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts