रिटायर नेवी ऑफिसर से मारपीट का वीडियो
चाचा से चल रहा पारिवारिक विवाद, फर्जी रेप केस में फंसाने की दी धमकी
मेरठ। जानी थाना क्षेत्र में इंडियन नेवी से रिटायर ऑफिसर के घर में लाठी, डंडों से मारपीट का वीडियो सामने आया है। जिसमें अफसर के घर के लोग ही आपस में एक दूसरे को पीटते दिख रहे हैं। घर में समारोह के दौरान आपसी विवाद हुआ। जिसमें पुलिस बुलाने की नौबत आ गई। अब ऑफिसर ने मारपीट का वीडियो पुलिस को सौंपते हुए सुरक्षा मांगी है।
जानी थाना क्षेत्र के रहने वाले लोकेश कुमार शनिवार को पुलिस ऑफिस पहुंचे। माता बालादेवी, पिता ओमपाल व रिश्तेदारों के साथ लोकेश एसएसपी ऑफिस पहुंचें। लोकेश ने बताया वो इंडियन नेवी से रिटायर हैं। उसके सगे चाचा उनका परिवार हमारे घर के दूसरे लोगों को बहुत परेशान कर रहा है। वो बेवजह हमसे झगड़ा करते हैं। इतना ही नहीं उन्होंने लाठी से हम लोगों की पिटाई भी की है।
लोकेश ने एक वीडियो भी पुलिस को दिया है, जिसमें एक शख्स उन्हें लाठी से पीट रहा है। पिटाई करने वाला शख्स लोकेश का सगा चाचा है। लोकेश ने बताया कि काफी समय पहले उसकी चाची की मौत हो चुकी है। चाची के परिवार को हमारे माता, पिता ही संभाल रहे हैं। इसके बावजूद चाचा हम लोगों पर अपनी बेटियों के साथ गलत हरकत करने का आरोप लगाकर हमें जेल भेजने की धमकी देते हैं।
हमारे परिवार में आयोजन है उसमें चाचा मारपीट करने आ गए। तब हमने मजबूरन 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस बुलवाई। कप्तान ने सीओ को मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
No comments:
Post a Comment