सड़क सुरक्षा को लेकर डीएवी में कार्यशाला का आयोजन 

 मेरठ। डीएवी सैंटेनरी पब्लिक स्कूल, शास्त्री नगर, में यातायात पुलिस जनपद मेरठ द्वारा मासिक कार्यशाला का  आयोजन  किया गया। जिसमें ट्रैफिक विभाग के अधिकारियों ने छात्र छात्राओं को यातायात के नियमों के बारे में जानकारी देते हुए जागरूक किया।

 कार्यशाला में  मुख्य अतिथि के रूप में  एसपी ट्रैफिक  राघवेंद्र कुमार मिश्र , उपसचिव मिशिका सोसाइटी, सुनील कुमार शर्मा (यातायात प्रशिक्षक रोड सेफ्टी क्लब), विनोद कुमार सिंह (ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर),  आलोक सिसोदिया  तथा  किशन पाल सिंह (ट्रैफिक हेड कांस्टेबल) उपस्थित थे।मां सरस्वती के अभिन्न उपासक तथा राष्ट्र और समाज हित में स्वयं को समर्पित करने वाले सुनील कुमार शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यातायात संबंधी नियम सड़क दुर्घटनाओं में हमारे लिए कवच का काम करते हैं। हेलमेट का प्रयोग करके हम न केवल स्वयं की रक्षा करते हैं बल्कि अपने संबंधियों को भी सुरक्षा कवच प्रदान करते हैं। चालक और चालक के पीछे बैठने वाले व्यक्ति को भी हेलमेट का प्रयोग करना अत्यावश्यक होता है।

 एसपी  ट्रैफिक  राघवेंद्र कुमार मिश्र ने विद्यार्थियों को अपने उद्बोधन में यातायात संबंधी समस्त नियमों का पालन करते हुए एक जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरणा प्रदान की।अंत में सुनील कुमार शर्मा  द्वारा विद्यार्थियों को यातायात संबंधी नियमों का पालन करने के लिए शपथ दिलवाई गई।प्रधानाचार्याअपर्णा जैन ने मुख्य अतिथि श्री राघवेंद्र कुमार मिश्र, सुनील कुमार शर्मा  तथा आलोक सिसोदिया  को नई ऊर्जा का प्रतीक नई पौध तथा स्मृति चिन्ह देकर उनका आभार व्यक्त किया।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts