विभिन्न स्थानों पर नशे के विरुद्ध किया प्रचार प्रसारजन सहभागिता के बिना केवल अपराधियों को पकड़कर नशा मुक्त अभियान को सफल नहीं किया जा सकता- डॉ. अशोक
कुरुक्षेत्र। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो प्रमुख/ पुलिस महानिदेशक श्री ओपी सिंह साहब के दिशानिर्देशों एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती पंखुरी कुमार के मार्गदर्शन में प्रतिदिन नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम किए जा रहे हैं। ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा प्रतिदन किसी न किसी ज़िले में नशे के विरुद्ध जागरूक कार्यक्रम करते हैं। वे साइकिल के साधन का प्रयोग करते हुए गाँव गांव तक नशे के विरुद्ध लोगों को जागरूक कर रहे हैं। आज वे कुरुक्षेत्र में नशे के विरुद्ध अभियान लेकर निकले और खेड़ी गाँव में नशे के विरुद्ध लोगों को जागरूक किया। तत्पश्चात वे पलवल डाइट पहुंचे और साथ ही कन्या महाविद्यालय में भी नशे के विरुद्ध विद्यार्थियों को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि नशा मुक्त समाज और राष्ट्र के निर्माण में सभी की सहभागिता आवश्यक है। जागरूकता कार्यक्रम में उन्होंने बताया कि हरियाणा पुलिस और ब्यूरो द्वारा वर्ष 2023 में 3823 अभियोग अंकित कर 5460 नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा है इस वर्ष 3 नवंबर 2024 तक 2831 अभियोग अभियोग अंकित कर 4178 नशा तस्करी में संलिप्त अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है। लेकिन यह सत्य है कि केवल पकड़ने मात्र से नशा मुक्त अभियान सफल नहीं हो सकता। इसके लिए जागरूकता भी आवश्यक है। डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने वार्तालाप कर नशे की समस्या पर चिंतन किया और कुछ महत्वपूर्ण टिप्स दिए।
No comments:
Post a Comment