“आज ही शुरुआत करे, पति पत्नि मिलकर परिवार नियोजन की बात करे” की थीम पर पुरुष नसबंदी पखवाड़ा का आयोजन 21 से 

मेरठ। प्रदेश में पुरुष नसबंदी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 21 नवम्बर से 4 दिसम्बर 2024 तक पुरुष नसबंदी पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। इस बार पखवाड़े की थीम “आज ही शुरुआत करे, पति पत्नि मिलकर परिवार नियोजन की बात करे” पर मनाया जाएगा। दो चरणों में आयोजित पुरुष नसबंदी पखवाड़े के पहले चरण में पुरुष नसबंदी की जानकारी दी जाएगी और पुरुषों को इसे अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा, जबकि दूसरे चरण में नसबंदी की नि:शुल्क सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

 मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा अशोक कटारिया ने बताया स्वास्थ्य विभाग ने जिले की सभी स्वास्थ्य इकाइयों को पत्र जारी कर पुरुष नसबंदी पखवाड़े के सफल आयोजन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। सभी चिकत्सा इकाइयों को इनका पालन सुनिश्चित करने को कहा गया है।

दो चरणों में होगा आयोजन

21 नवम्बर 2024 से शुरू हो रहे पुरुष नसबंदी पखवाड़े को दो चरणों में बांटा गया है। पहला चरण 21 नवम्बर से 27 नवम्बर 2024 तक मोबिलाइजेशन और दूसरा 28 नवम्बर से 4 दिसम्बर 2024 तक सेवा प्रदायगी चरण के रूप में मनाया जाएगा। पहले चरण में स्वास्थ्य कार्यकर्ता अपने क्षेत्र के सभी लक्षित दंपत्तियों के पुरुषों से संपर्क कर व्यक्तिगत चर्चाकर नसबंदी के फायदे बताएंगे। साथ ही पुरुष नसबंदी से जुड़ी भ्रांतियों और मिथकों को दूर करने के लिए आवश्यक परामर्श करेंगे। इस दौरान पुरुष नसबंदी पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

पुरुष नसबंदी पखवाड़े के द्वितीय चरण में नसबंदी के इच्छुक पुरूषों को नसबंदी की निःशुल्क सेवाएँ प्रदान की जाएंगी। पखवाड़े के आयोजन के दौरान स्वास्थ्य केन्द्रो पर पुरुष नसबंदी सेवा और इसके फायदों को प्रदर्शित किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts