डीजे पर हुए विवाद पर युवक को तंमचे की बट मारकर किया घायल 

मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल 

मेरठ। थाना देहली गेट क्षेत्र के घंटाघर स्थित एक विवाह समारोह में बज रहे डीजी पर चल रहे गाने को लेकर युवकों में विवाद हो गया। जिस पर बारात में शामिल युवकों ने तंमचे लहराते हुए एक युवक की पिटाई कर डाली ।आरोपितों तमंचे से युवक का सिर फाेड़ दिया। पीड़ित युवक ने परिजनों के साथ कप्तान के दरबार में पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है । 

गंगानगर के रजपुरा गांव निवासी अरविन्द कुमार ने बताया कि गत 23 नवंबर को उनके बेटा शुभम घंटाघर पर जैन धर्मशाला में गांव से शादी में गया था। रात को 9 बजे बारात के साथ चल रहा था, इसी बीच गाने को लेकर उसकी गांव के मनीष, रोहित और शाबिर से कहासुनी हो गई। आरोपियों के पास तमंचे थे। उन्होंने शुभम की पिटाई कर दी। रात को जब बरात गांव में वापस गई तो आरोपियों ने 10-15 युवकों के साथ शुभम की बुरी तरह पिटाई की। तमंचे की बट मारकर सिर फोड़ दिया। फायरिंग की। शुभम को लहूलुहान हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया।गंगानगर पुलिस को पूरे मामले की सूचना दी। अरविन्द कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामूली धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली। जबकि उन्होंने पुलिस को मारपीट और तमंचे की सारी वीडियो दिखा दी थीं। एसपी देहात राकेश कुमार ने पूरे मामले में गंगानगर पुलिस को कार्रवाई के आदेश दिए हैं।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts