नाले के रास्ते 17फीट ऊंची बिल्डिंग में छत तोड़कर किया 5.30 लाख के माल पर हाथ साफ

 सीसीटीवी के आधार पर चोर की तलाश में जुटी नौचंदी पुलिस 

मेरठ। ठंड की दस्तक शुरू होते ही शहर में चोरी की वारदात में तेजी आ गयी है। बीती रात को थाना नौचंदी क्षेत्र के गढ़ रोड़ स्थित होटल हारमनी इन के पास  रात में पीछे से नाले के रास्ते से एक चोर 18 फीट ऊंची बिल्डिंग में  छत तोड़कर  शोरूम में घुसे चोर ने  5.30 लाख का माल पर हाथ साफ कर फरार हो गया।  30 मिनट तक शोरूम के अंदर रहे चोर की सीसीटीवी फुटेज  कैद हो गया। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर चोर की तलाश करने में जुटी है। 

सिविल लाइन के मानसरोवर निवासी अशुंल गोयल का गढ़ होटल हारमानी इन के पास गोयल बॉथ के नाम से शोरूम है। उनकी दो अन्य शोरूम दूसरे स्थानों पर है। जिसमें एक रूड़की रोड व दूसरा छिपी टैंक पर ।शोरूम की बिल्डिंग की आगे से ऊंचाई 40 फीट की है। रात को पीछे से नाले के रास्ते एक चोर 18 फीट ऊंची बिल्डिंग पर घुसा। छत तोड़ने के बाद अंदर शोरूम में पहुंच गया।वो करीब तीस मिनट तक शोरूम के अंदर रहा। उसने शोरूम के अंदर से लॉकर तोड़कर पांच लाख तीस हजार की नकदी चोरी की। सीसीटीवी फुटेज से सामने आया कि बदमाश ने दुकान में रखे सामान को छेड़ा तक नहीं। यानि चोर को पहले से पता था कि दुकान के अंदर मोटी रकम है। अंशुल गोयल की तरफ से नौचंदी पुलिस को शोरूम के अंदर लगे सीसीटीवी फुटेज दे दी है। फुटेज में चोर जैकेट से चेहरा छिपाकर शोरूम के अंदर जा रहा है। सीओ अभिषेक तिवारी ने बताया कि पुलिस की टीम लगा दी गई है। बदमाशों की तलाश की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts