पुल की रेलिंग तोड़ते हुए ट्रक नदी में जा गिरा, 2 की मौत, 2 घायल

बुढ़ाना। बुढाना कस्बे के हिंडन नदी पुल पर मिट्टी से भरा ट्रक पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरा। घटना में ट्रक में सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोगों को पुलिस द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन में सकुशल बाहर निकाला गया।

 पंजाब के लुधियाना से ट्रक में ईंट भट्टे में इस्तेमाल होने वाली मिट्टी मुरादाबाद लाई जा रही थी। बुधवार को सुबह सवेरे ट्रक बुढाना से होते हुए मुजफ्फरनगर की ओर जा रहा था। अलसुबह करीब तीन बजे ट्रक अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में गिरकर पलट गया। सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। घन्टो की मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों व हाइड्रा क्रेन की सहायता से नदी में गिरे ट्रक को बाहर निकाला गया।

ट्रक सवार अजय पुत्र बबलू निवासी नवाबपुरा थाना नागफनी जनपद मुरादाबाद, जावेद पुत्र मुन्ना जान निवासी कस्बा व थाना ठाकुरद्वारा मुरादाबाद, छोटेलाल पुत्र छत्रपाल सिंह निवासी कस्बा व थाना ठाकुरद्वारा जनपद मुरादाबाद और नील पुत्र हेमराज निवासी नवाबपुरा थाना नागफनी जनपद मुरादाबाद को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर चिकित्सक ने चालक छोटेलाल तथा मिट्टी व्यापारी नील को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।पुलिस ने मृतकों के स्वजन को सूचित कर दिया है। दोनों घायलों ट्रक मालिक जावेद और मिट्टी व्यापारी अजय को सीएचसी पर भर्ती कराया गया है।

पुलिस के अनुसार थाना बुढाना क्षेत्र में हिंडन नदी पर एक बड़ा हादसा हुआ, जहां भट्टे में इस्तेमाल होने वाली मिट्टी लेकर जा रहा एक ट्रक नदी में गिर गया। सूचना मिलते ही थाना बुढाना पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों और हाइड्रा क्रेन की मदद से ट्रक को नदी से बाहर निकाला। पुलिस ने चारों घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने चालक छोटेलाल और नील को मृत घोषित कर दिया। अजय और जावेद का इलाज जारी है।

थाना बुढाना पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है, और पुलिस ने विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना गजेंद्रपाल सिंह ने बताया कि लुधियाना,पंजाब से मिट्टी लेकर आ रहा एक ट्रक नदी में गिर गया, जिसमें चार लोग सवार थे। हादसे की सूचना 3:3 बजे पुलिस को मिली। तत्काल मौके पर पहुंची थाना बुढ़ाना पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बचाव अभियान चलाया।

पुलिस ने बताया कि हादसे में ट्रक चालक छोटेलाल और व्यापारी नील की डूबने से मौत हो गई, जबकि दो अन्य व्यक्तियों, अजय और जावेद, को सकुशल बचा लिया गया। मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

पता चला है कि हादसे का कारण ट्रक चालक को नींद का झोंका आना था। इससे ट्रक ने पुल की रेलिंग तोड़ दी और सीधा नदी में गिर गया। हादसे के वक्त ट्रक लुधियाना से मिट्टी लेकर आ रहा था। पुलिस ने मौके पर स्थिति को नियंत्रित कर लिया है और राहत कार्य पूरा कर लिया गया है। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि हर पहलू की जांच की जा रही है।


 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts