उमालोक पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मना बाल दिवस
मेरठ। उमालोक पब्लिक स्कूल भाटीपुरा मेरठ में बाल दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल में बच्चों के बीच पं. जवाहर लाल नेहरू के जीवन पर निबंध लेखन, पोस्टर मेकिंग, गुलाब का फूल बनाने के साथ ही प्रत्येक क्लास के लिए खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई ।
इन प्रतियोगिताओं में लेमन रेस, म्यूजिकल चेयर, बैलेंसिंग रेस, हर्डल रेस आदि शामिल रहीं। प्रतियोगिताओं में सभी बच्चों ने बड़े ही उत्साह से भाग लिया । इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन आलोक भटनागर, डायरेक्टर अभिनव भटनागर, संस्थापिका श्रीमती उमा भटनागर निदेशक श्रीमती स्वाति भटनागर ने प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया।
इस मौके पर चेयरमैन आलोक भटनागर ने अपने उद्बोधन में कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों की रचनात्मक क्षमताओं का विकास होता है । कार्यक्रम के सफल आयोजन में सभी शिक्षकों का विशेष योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment