मुजफ्फरपुर में 42 करोड़ रुपये की कोकीन संग तस्कर गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर (एजेंसी)।राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक व्यक्ति से 42 करोड़ रुपये की कोकीन जब्त की है। साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। डीआरआई के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
डीआरआई, मुजफ्फरपुर इकाई द्वारा मामले की जानकारी दी गई। डीआरआई के अधिकारियों ने बताया कि मुजफ्फरपुर से एक भारतीय नागरिक से 4.2 किलोग्राम कोकीन जब्त की। गायघाट थाना क्षेत्र के मैथी टोल प्लाजा एनएच 57 के पास एक गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। भारतीय नागरिक थाईलैंड से भारत में मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त पाया गया।  जब अधिकारियों ने पकड़े गए व्यक्ति द्वारा ले जाए जा रहे ट्रॉली बैग की जांच की, तो बैग के ऊपरी और निचले हिस्से में एक सफेद पाउडर जैसा पदार्थ छिपा हुआ मिला। डीआरआई अधिकारियों द्वारा जांच में बरामद पदार्थ कोकीन होने की पुष्टि हुई।

प्ररांभिक जांच में पता चला कि यह खेप नई दिल्ली में कुछ अज्ञात व्यक्तियों को दी जानी थी। अधिकारियों ने गिरफ्तार आरोपी के नाम का खुलासा नहीं किया है। उन्हें संदेह है कि आरोपी मादक पदार्थ की तस्करी में शामिल एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह का हिस्सा है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts