अधेड़ से प्रेम विवाह युवती को पड़ा महंगा 
परिजन दे रहे जान से मारने की धमकी 
 मेरठ। थाना टीपी नगर क्षेत्र में एक युवती को अधेड़ से प्रेम विवाह करना भारी पड़ गया है। अब युवती के परिजन जान से मारने की धमकी दे रहे है। शुक्रवार को नव विवाहित दंपत्ति ने कप्तान से गुहार लगायी है। 
 लक्ष्मी सैनी का संतोष राणा से प्रेमप्रसंग हो गया। मामला शादी करने तक जा पहुंचा। दोनो प्रेम विवाह कर लिया। यह बात युवती के परिजनों को नागावार गुजरी। गुरूवार को युवती के परिजनों ने दोनो को जान से मारने की धमकी दे डाली। जिस पर युवती थाने में पहुंची। लेकिन वहां की पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न करने पर शुक्रवार को कप्तान से जान की गुहार लगायी । युवती का कहना है उसके अपने परिजनों से जान का खतरा है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts