महिलाओं ने 3 दिन के बच्चों को ज्वलनशील पदार्थ डालकर जिंदा जलाया, पेटा में शिकायत
मेरठ। कंकरखेड़ा थाना में 2 महिलाओं ने मिलकर कुत्ते के 5 बच्चों को जिंदा जलाकर मार डाला। एक ही घर की इन महिलाओं ने 3 दिन के नवजातों पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर उन्हें जिंदा जला दिया। इससे बच्चों की मौत हो गई।एनिमल केयर सोसायटी के सदस्यों ने इसकी शिकायत पुलिस और पेटा दोनों से की है। वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
कंकरखेड़ा के खड़ौली के रोहटा रोड के संतनगर की ये पूरी घटना है। एनिमल केयर सोसायटी के सचिव अंशुमाली वशिष्ठ ने थाने में शिकायत दी है। अंशुमाली ने बताया कि कालोनी में रहने वाली दो महिलाएं जो आपस में जेठानी, देवरानी हैं उन्होंने ये क्राइम किया है। बताया कि कालोनी में एक फीमेल डॉग ने 2 नवंबर को 5 बच्चे दिए थे। कालोनी के लोगों ने डॉग और उसके बच्चों को पटाखों से बचाने के लिए एक सेफ जगह पर घरौंदा बनाकर रख दिया।
बताया कि इन दोनों महिलाओं ने 3 दिन के बच्चों पर कोई ज्वलनशील चीज डालकर आग लगाकर उन्हें जिंदा जलाकर मार डाला। जब कालोनी के लोगों ने इसका विरोध किया तो इन दबंग महिलाओं इनके घरवालों ने कालोनीवालों को उल्टा सीधा कहकर बदत्तमीजी कर दी। 5 नवंबर को ये पूरा घटनाक्रम हुआ। कालोनी के लोगों ने मौके पर 112 पुलिस को कॉल कर बुलाया। पुलिस मौके पर आई और पड़ताल कर वापस चली गई। कालोनी के लोगों ने ही पांचों नवजातों की डेडबॉडी उठाकर उन्हें दफनाया।
अंशुमाली ने आरोप लगाया कि पुलिस ने महिलाओं को कुछ नहीं कहा न कोई एक्शन लिया। इसलिए अब दोबारा थाने में कंप्लेन की है। पेटा में शिकायत भेजी है। शुक्रवार को एसएसपी से भी पूरे मामले की शिकायत करेंगे। कहा कि कॉलोनी वासियों ने इन लोगों के खिलाफ एक कंप्लेंट वहां मौजूद सभी लोगों के साइन करवा कर पुलिस चौकी में दी इसके बाद वहां पर दोबारा पुलिस आई और सारी तहकीकात करके गई मगर आरोपीतो के खिलाफ कोई कार्रवाई अभी तक नहीं हुई है। जिससे सभी लोग बहुत रोष है।
No comments:
Post a Comment