मखदूमपुर में सफाई अभियान को डीएम ने दिखाई हरी झंडी
मेरठ। बुधवार को डीएम ने खालसा हैल्प फाउन्डेशन द्वारा गंगा स्नान घाट मखदूमपुर पर सफाई अभियान चलाये जाने हेतु सफाई अभियान टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मखदुमपुर में लगे गंगा मेला समाप्त होने के बाद काफी गंदगी फैल गयी है। जिसको साफ करने का बीड़ा खालसा हैल्प फाउन्डेशन ने उठाया है।संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरप्रीत मान ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा पर मखदूमपुर में गंगा स्नान घाट पर गंदगी और कचरा भारी मात्रा में एकत्र हो गया है जिससे गंगा बहुत गंदी हो गई है। इसी के दृष्टिगत खालसा हैल्प फाउन्डेशन द्वारा गंगा स्नान घाट मखदूमपुर पर सफाई अभियान चलाया गया, संस्था के अध्यक्ष ने बताया कि 20-25 लोगो की टीम ने गंगा स्नान घाट पर सफाई की।
No comments:
Post a Comment