मिशन शक्ति के अंतर्गत मातृ शक्ति पर रंगोली प्रतियोगिता आयोजन
मेरठ। कनोहर लाल स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग ने बुधवार को मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत मातृ शक्ति विषय पर रंगोली प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया। महाविद्यालय की प्राचार्या ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
निर्णायक मंडल की सदस्य के रूप में डॉ. शुभा मालवीय और निशा सिंह ने प्रतियोगिता का मूल्यांकन किया। इस अवसर पर कार्यक्रम की नोडल अधिकारी फातिमा हसन भी उपस्थित रहीं। प्रतियोगिता में छात्राओं ने रंगोली के माध्यम से मातृ शक्ति का अद्भुत चित्रण प्रस्तुत किया। विजेता छात्राओं में प्रथम स्थान पर सुबी , द्वितीय स्थान पर खुशी , और तृतीय स्थान पर पारुल रहीं। निर्णायक मंडल ने छात्राओं की रचनात्मकता और परिश्रम की सराहना की।कार्यक्रम का संयोजन गृह विज्ञान विभाग द्वारा किया गया, जो छात्राओं को अपनी रचनात्मकता दिखाने और मातृ शक्ति की महत्ता को समझने का एक प्रेरणादायक मंच प्रदान करता है। सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।महाविद्यालय की प्राचार्या ने गृह विज्ञान विभाग की पूरी टीम को बधाई दी।
No comments:
Post a Comment