दंबगों के हमले में गर्भवती समेत तीन घायल 

मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस 

मेरठ। थाना कंकरखेड़ा  क्षेत्र के गांव खंडोली में  बीती देर रात आधा दर्जन दबंगों ने लाठी डंडों और धारदार हथियारों से लैस होकर एक घर पर धावा बोल दिया। दबंग घर में घुस गए और जमकर तांडव मचाना शुरू कर दिया। जिसमें एक गर्भवती महिला समेत तीन लोग घायल हो गये। घटना मकान के निकट लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए भेजकर सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकरदबंगों की तलाश शुरू कर दी

भोला रोड स्थित गांव खड़ौली निवासी अर्जुन का गांव के ही रहने वाले नीटू से दो दिन पहले मामूली विवाद हो गया था। गांव के लोगों ने दोनों का समझौता करा दिया था। उसी रंजिश को लेकर मंगलवार देर रात नीटू अपने साथ, आशु गोलू और दीपक सहित आधा दर्जन अन्य लोगों को लेकर अर्जुन के पहुंचा इस दौरान सभी के हाथों में लाठी डंडे और धारदार हथियार थे।दबंगों ने अर्जुन के घर पर हमला बोल दिया। दबंग घर में घुस गए और घर में मौजूद अर्जुन उसकी मां रिंकू देवी की लाठी डंडों से पिटाई करने लगे। तभी अर्जुन की 9 महीने की गर्भवती पत्नी अंजली उन्हें बचाने पहुंची दबंगों ने गर्भवती महिला अंजली पर भी धारदार हथियारों ओर लोहे की रॉड से हमला बोल दिया।

दबंगों के हमले में परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं घटना घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी, सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए भेजकर सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर दबंगों की तलाश शुरू कर दी। वही गर्भवती महिला की हालत गंभीर बनी हुई है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts