कड़ाके की ठंड में ड्राइव पर निकलीं देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा
मुंबई। ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा ने -2 डिग्री सेल्सियस में निकलकर ड्राइव किया, बर्फीले मौसम का आनंद उठाती अभिनेत्री ने प्रशंसकों को सोशल मीडिया पर इसकी झलक दिखाई है।
अपने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर ‘देसी गर्ल’ ने दो वीडियो शेयर किए, जिसमें वह गर्म कपड़े पहने नजर आ रही हैं। कड़ाके की ठंड में मौसम का लुत्फ उठाती प्रियंका ने कैप्शन में लिखा, "जब मैंने इसे पोस्ट किया, तब तक तापमान एक डिग्री गिर चुका था, -2 डिग्री सेल्सियस।" वीडियो में वह अपने आसपास के मौसम के बारे में बात करती नजर आ रही हैं, जिसमें कोहरा ही कोहरा है। वहीं, वीडियो के आगे बढ़ने पर ‘सिटाडेल’ फेम प्रियंका चोपड़ा ने कहा, "यह -1 डिग्री है।
इससे पहले अभिनेत्री ने जैकी श्रॉफ का एक इंटरव्यू भी शेयर किया, जिस पर उन्होंने कैप्शन “हर दिन काम पर मेरा रवैया" लिखा। वहीं, शेयर किए गए वीडियो में ‘हीरो’ फेम जैकी दादा कहते नजर आ रहे हैं, "लाइफ है भिड़ू काम आते रहते हैं, जाते रहते हैं, करते रहने का, आगे चलते रहने का, समझा ना भिड़ू। काम आएगा तो ले लेने का, मजा लेने का, दूसरे दिन का इंतजार करने का, काम आया, आंख खुल गया। हाथ पैर दुख नहीं रहे हैं तो फिर से निकल जाने का।“

No comments:

Post a Comment

Popular Posts