मॉनिटरी स्कीम फॉर सेल्फ एंप्लॉयमेंट ऑफ इंडियन वूमेंस"  पर  व्याख्यान का आयोजन 

मेरठ।  कनोहर लाल स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में मिशन शक्ति कार्यक्रम की श्रृंखला में अर्थशास्त्र विभाग द्वारा  "मॉनिटरी स्कीम फॉर सेल्फ एंप्लॉयमेंट ऑफ इंडियन वूमेंस"  पर  व्याख्यान का आयोजन  किया गया। 

कार्यक्रम में बी ए प्रथम वर्ष की छात्रा तनु ने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के विषय में छात्राओं को अवगत कराया अपने आसपास के लोगों को जागरूक करने के लिए भी प्रेरित किया। छात्रा ने महिला समृद्धि योजना, जिसके तहत महिला उद्यमियों को  1 लाख तक का लोन दिया जाता है ।स्वर्णिमा योजना -इस योजना के तहत महिला उद्यमियों को सालाना 5% की दर से 2 लाख तक का लोन प्राप्त किया जा सकता है।अन्नपूर्णा योजना महिला,  महिला शक्ति केंद्रीय योजना, महिला स्टैंड अप इंडिया आदि अन्य योजनाओं के विषय में जानकारी दी।तत्पश्चात महाविद्यालय की चीफ प्रॉक्टर प्रो विनीत गुप्ता ने छात्राओं को इन योजनाओं का लाभ उठाने हेतु प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो किरण प्रदीप के संरक्षण में संपन्न हुआ। अंत में अर्थशास्त्र विभाग की प्रवक्ता सुश्री ऐश द्वारा छात्रों को सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न योजनाओं को अपने आस-पड़ोस तथा स्वरोजगार कर रही महिलाओं को प्रेरित करने के लिए कहा तथा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।कार्यक्रम का संयोजन अर्थशास्त्र विभाग द्वारा किया गया तथा संचालन एम ए द्वितीय वर्ष की छात्रा रिया द्वारा किया गया। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts