दलहन फसलों के उत्पादन एवं फसल सुधार पर छात्र/छात्राओं को व्यख्यान दिया
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विविके अनुवांशिकी एवं पादप प्रजनन विभाग के द्वारा डॉक्टर नॉर्मन बोरलॉग लेक्चर सीरीज के अंतर्गत एक दिवसीय स्पेशल लेक्चर का आयोजन किया गया। जिस में डाॅ. जितेन्द्र कुमार, प्रधान वैज्ञानिक (पादप प्रजनन), बीए कल्याणपुर, कानपुर, ने लेक्चर टाइटल पर व्यख्यान दिया।
जिसमें डा. जितेन्द्र कुमार ने 10 मसूर दाल की प्रजातियां विकसित की है जिनका पूरे देश में 35.76ः मसूर दाल उत्पादन में योगदान है एवं मुख्य अतिथि ने दलहन फसलों के उत्पादन एवं फसल सुधार पर छात्र/छात्राओं को व्यख्यान दिया। इसके उपरांत इस प्रोग्राम में उपस्थित विभागाध्यक्ष एवं सभी शिक्षकगणों ने स्पीकर को शॉल भेंट कर के स्वागत किया एवं कार्यक्रम के अंत में मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इसके उपरांत अतिथिं ने विभाग की सभी प्रयोगशालाओं का भ्रमण किया एवं महत्वपूर्ण जानकारिया साझा की। कार्यक्रम के दौरान चौधरी चरण सिंह विवि के अनुवांशिकी एवं पादप प्रजनन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर राहुल कुमार व विभाग के अन्य प्रवक्ता प्रो. पी. के. गुप्ता, प्रो. एच. एस. बालियान, डा. शैलेन्द्र शर्मा, डॉ. धर्मेंद्र प्रताप, डाॅ. विनय प्रताप, डॉ. सचिन कुमार (बाॅटनी विभाग) डाॅ. पवित्र देव (हार्टिकल्चर विभाग) एवं डाॅ. अजय कुमार (प्लांट प्रोटेक्शन) आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment