एडीजी डीके ठाकुर ने सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण

निरीक्षण कर निर्देश दिए, बोले- सुरक्षा से नहीं होगा समझौता

 गंगा मेले में 14 नवंबर को लाखों श्रद्धालु लगाएंगे डुबकी,गंगा मेले की तैयारी

गढ़मुक्तेश्वर।हापुड़ में कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेले की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए एडीजी डीके ठाकुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने स्नान घाट की सुरक्षा, महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा, रास्तों पर यातायात नियंत्रण और मेले में कोई अव्यवस्था न हो इसके लिए अहम दिशा निर्देश दिए। निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा में किसी प्रकार की लापरवाही न बरते।
 कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर गढ़मुक्तेश्वर में लाखों श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगाएंगे। वहां गंगा किनारे तंबुओं का शहर बसता जा रहा है। हजारों लोगों ने टैंट आदि लगाकर अभी से अपना डेरा डाल दिया।
एडीजी ध्रुवकांत ठाकुर गंगा मेले में पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने मुख्य स्नान घाट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गोताखोरों से जानकारी ली कि यहां पर जल की गहराई कितनी है, गहराई वाले स्थलों पर टिन फेंसिंग या बल्ली लगाने के निर्देश दिए। जिससे कोई श्रद्धालु गहरे जल में न जाए। मेला स्थल पर सुरक्षा के लिए बनाए जा रहे वॉच टावर की ऊंचाई सही रखने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा कि मचान मजबूत बनाए जाएं, जिससे हादसे का डर न रहे। स्नान घाटों पर रोशनी के उचित इंतजाम करने के निर्देश दिए। एडीजी ने श्रद्धालुओं के मेले में पहुंचने वाले रास्तों का भी निरीक्षण किया, वहीं जानकारी ली कि स्नान के बाद श्रद्धालुओं के वाहनों को किस मार्ग से निकाला जाएगा, ताकि जाम न लगे।
उन्होंने कहा कि स्नान घाट, मनोरंजन क्षेत्र में सादी वर्दी में पुरुष और महिला पुलिसकर्मी को तैनात करें। जहां महिलाएं स्नान करेंगी वहां महिला पुलिसकर्मी की ही ड्यूटी लगाई जाए, मेले में किसी भी प्रकार के मादक पदार्थ का प्रयोग न हो। उन्होंने मेला ड्यूटी और श्रद्धालुओं की सुरक्षा में किसी भी तरह की लापरवाही होने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। इस दौरान एसपी ज्ञानंजय सिंह, एएसपी विनीत भटनागर, सीओ वरुण मिश्रा, मेला प्रभारी मनोज बालियान, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts