राष्ट्रीय संस्कृत व्यास समारोह में छाए के. एल. स्कूल के छात्र

मेरठ।चौधरी चरण सिंह विवि के संस्कृत विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय व्यास समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में शानदार प्रस्तुति देते हुए एकल (कनिष्ठ) संस्कृत गीत प्रतियोगिता में प्रथम स्थान, एकल (वरिष्ठ) संस्कृत गीत प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान तथा सामूहिक संस्कृत गीत प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। तो वही एकल नृत्य प्रतियोगिता तथा सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता में विष्णु जी के दसों अवतारों को दर्शाती हुई मनमोहक प्रस्तुति द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया।

साथ ही साथ संस्कृत नाटक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान तथा लघु कथा वाचन प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय के गौरव को बढ़ाया।इन प्रतियोगिताओं में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को  अरुण गोविल , सांसद, मेरठ तथा चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की कुलपति संगीता शुक्ला ने स्वर्ण पदक, रजत पदक, नगद पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।इस गौरवशाली उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबंधक वर्ग व प्रधानाचार्य  सुधांशु शेखर ने सभी को विजेताओं को बधाई देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts