प्रशिक्षण शिविर में एन.सी.सी कैडेट्स ने जाने सेना में भर्ती होने के नियम
मेरठ। 70 यूपी वाहिनी एन.सी.सी द्वारा आयोजित मोहिउद्दीनपुर स्थित शान्ति निकेतन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में आयोजित दस दिवसीय एन.सी.सी प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन एन.सी.सी.कैडेटस् को पी.टी.एवं योगा का अभ्यास कराया गया।
सूबेदार जोगिन्द्र सिंह के नेतृत्व में सी.एच.एम. संजीव कुमार, हवलदार करन सिंह एवं हवलदार हरीश कुमार ने कैडेटस् कोे चार कम्पनी एल्फा, ब्रावो, चार्ली, डेल्टा में बॉटकर 5.56 एम.एम.इन्सास राईफल के खोलने व जोड़ने के बारे में विस्तारपूर्वक समझाते हुए कठिन अभ्यास कराया। सूबेदार सुभाष चन्द के नेतृत्व में बी.एच.एम. विनोद कुमार एवं सी.एच.एम जितेन्द्र कुमार ने कैडेटस् को कम्पास के प्रयोग करने का तरीका सिखाते हुए उसके हिस्से, पुर्जों एवं कम्पास की सहायता से दिशाओं का ज्ञात करने के विषय में विस्तारपूर्वक अवगत कराया। सूबेदार एस.पी शर्मा के साथ हवलदार संजीव कुमार, सी.एच.एम जितेन्द्र कुमार, हवलदार कुलदीप सिंह एवं हवलदार सुभाष चन्द्र ने कैडेटस् को अलग-अलग कक्षाओं के माध्यम से युद्व के समय अपने आप को दुश्मन से छुपाते हुए आड़ लेने का तरीका समझाते हुए आड़ लेने का अभ्यास कराया। ले.अहमद फहीम एवं एन.सी.सी.अधिकारी सुशमा यादव ने कैडेटस् को ’नागरिक सुरक्षा संगठन एवं कैडेटस् के कर्तव्य’ विषय पर व्याख्यान दिया। नायब सूबेदार प्रवीण ठाकुर के नेतृत्व में सी.एच.एम. संजीव कुमार एवं नायक अमर लाल हरदे ने कैडेटस् को संयुक्त रूप से एक साथ सेना में संचार हेतू प्रयोग किये जाने वाले साधनों एवं मोटोरोला वॉकी टॉकी सैट को प्रयोग करने का तरीका बताते हुए उसकी विशेषताओं पर प्रकाश डाला। अतिथि प्रवक्ता रूप में सेना भर्ती कार्यालय, मेरठ से पधारे नायब सूबेदार अनिल कुमार, हवलदार बी. श्रीनू एवं हवलदार वायसक एन. ने कैडेटस् को सेना में भर्ती होने के नियमों के विषय में विस्तार पूर्वक समझाते हुए हमेशा देश सेवा के लिये तैयार रहने हेतू प्रेरित किया। सायंकालीन सत्र में कैडेटस् को वॉलीबाल, फुटबाल एवं रस्साकसीं आदि खेल खिलाये गये। ले. युसूफ अली़ एवं सहयोगी एन.सीसी.अधिकारी कुॅवर शाहिद अली द्वारा छात्र एवं छात्रा कैडेटस् को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी कराई गई। शिविर में कैम्प कमानडेन्ट कर्नल नीरज कुमार, डिप्टी कैम्प कमानडेन्ट मेजर रीजू रावत, कैम्प एडजूटेन्ट ले.युसूफ अली़, राकेश कुमार, अहमद फहीम, सहयोगी एन.सी.सी अधिकारी कुॅवर शाहिद अली, सुशमा यादव, प्राची रावत, ओनरेरी ले./सूबेदार मेजर नरेन्द्र सिंह, सूबेदार सुभाष चन्द, एस.पी.शर्मा, संकल्प कुमार, नायब सूबेदार जोगिन्द्र सिंह, प्रवीण ठाकुर, अशोक कुमार, बी.एच.एम. विनोद कुमार, सी.एच.एम संजीव कुमार, जितेन्द्र कुमार, हवलदार हरीश कुमार, सुभाष चन्द्र, करण सिंह, संजीव कुमार, हरप्रीत सिंह, नायक अमर लाल हरदे, शिविर के प्रधान सहायक श्री कौशल गौड़, वरिष्ठ सहायक राकेश रोशन, सुरेश पाराशर, अमित शर्मा, वाहन चालक रामचन्द्र, विक्रान्त, लस्कर मूलचन्द, नरेश कुमार, अशोक कुमार, प्रिया एवं रानी आदि उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment