छात्रों को वायु प्रदूषण के प्रति किया सचेत
मेरठ। शुक्रवार को डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल, शास्त्री नगर, में जागरूक नागरिक संगठन द्वारा जन जागरण अभियान का सूत्रपात किया गया। आयोजन में संगठन के महासचिव गिरीश कुमार शुक्ला, डायरेक्टर डॉ ए. के. शुक्ला तथा डायरेक्टर मेजर सुनील कुमार शर्मा उपस्थित थे।
अभियान का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को वायु प्रदूषण के प्रति सचेत तथा प्रदूषित वायु से होने वाली बीमारियों से अवगत कराना था। गिरीश कुमार शुक्ला ने प्रदूषित वायु के कारणों का उल्लेख करते हुए उनसे बचने के तरीके भी बताए। उन्होंने विद्यार्थियों को अनुलोम-विलोम का अभ्यास करने के लिए कहा तथा साथ ही मास्क लगाकर स्वयं को इस प्रदूषण से बचने की सलाह दी।डॉ ए. के. शुक्ला जी ने भी विद्यार्थियों को स्वस्थ शरीर के रोचक तथ्यों से अवगत कराया।प्रधानाचार्या अपर्णा जैन ने आयोजन में उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment