चौपाल लगाकर अधिकारियों ने सुनी ग्रामीणों की समस्या
- ग्रामीणों ने पेंशन सहित किसान सम्मान निधि नही आने की शिकायत
बुलंदशहर : ब्लाक पहासू के गांव कीरतपुर में विभागीय अधिकारियों ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुनी हैं। ग्राम चौपाल में विभिन्न 17 विभागीय अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्या सुनी हैं। जहां पर संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के समाधान कराने के निर्देश दिए हैं।
पहासू ब्लाक के गांव कीरतपुर स्थित ग्राम पंचायत सचिवालय प्रांगण में शुक्रवार को ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। आयोजित ग्राम चौपाल पर ग्रामीणों से संबंधित 17 विभाग के अधिकारियों पहुंचे हैं। कीरतपुर में आयोजित ग्राम चौपाल में स्वास्थ्य विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, समाज कल्याण, बाल विभाग, पंचायत राज विभाग सहित कृषि विभाग ने अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्या सुनी है। चौपाल में ग्रामीणों ने किसान सम्मन निधि, आयुष्मान भारत, पेंशन योजना सहित राशन कार्ड को लेकर ग्रामीणों ने अधिकारियों से अपनी समस्या रखी है। अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्या सुनते हुए जल्द ही समाधान का आश्वासन दिया है। इस मौके पर ग्राम प्रधान विमल राघव, एडीओ कृषि प्रेम पाल सिंह, स्नेहलता, सीडीपीओ नीलम सिंह, विमल राघव, कंचन सिंह आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment