कारीगरों में मारपीट में एक की मौत
दुकानदार बोले-हार्टअटैक आया
मेरठ। थाना लालकुर्ती क्षेत्र में एक मिठाई की दुकान में कारीगरों में मारपीट हो गयी। एक कारीगर की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी। लालकुर्ती पुलिस ने मारपीट करने वाले कारीगर को हिरासत में ले लिया है। कई घंटे तक मामले की सूचना पुलिस को नहीं दी।
लालकुर्ती में कौशल स्वीट्स नाम से मिठाई की दुकान है। रात दुकान में काम करने वाले कारीगर विपिन और समीर के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। दोनों के बीच मारपीट हो गई।मारपीट में विपिन बेहोश होकर नीचे गिर गया। विपिन को लोग पास के अस्पताल ले गए जहां से उसे दूसरे अस्पताल के रेफर कर दिया गया। अस्पताल में विपिन को मृत घोषित कर दिया।मौत की सूचना कई घंटे तक पुलिस को नहीं दी गई। मौके पर मौजूद किसी शख्स ने पुलिस को सूचना दी तो मामले की जानकारी हुई। पुलिस ने विपिन के शव को मॉर्च्युरी भिजवाया। इंस्पेक्टर लालकुर्ती संतोष कुमार का कहना है कि विपिन के शरीर पर चोट का कोई गंभीर निशान नहीं है।पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत के कारण आने पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, समीर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। परिजन समीर पर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं।
वही दुकानदार अमित का कहना था कि दोनों ने विवाद के बाद एक दूसरे को घूंसा मार दिया था। दोनों को हमने बुलाया और ऐसा नहीं करने को कहा। इसके बाद समीर और विपिन ने हाथ मिला।दुकानदार का कहना है कि कुछ देर बाद विपिन भीतर जाकर आलू छील रहा था। अचानक बैठे-बैठे वह गिर गया। जिसके बाद विपिन को तुरंत मेट्रो अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी हार्टअटैक से मौत हो चुकी थी।
No comments:
Post a Comment